ETV Bharat / state

अयोध्या नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सफाई नायक का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने - up news in hindi

अयोध्या नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां एक सफाई नायक सफाई कर्मचारी से घूस लेते नजर आया. घूस लेने का ये वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम की कार्यशाली पर सवाल उठने लगे हैं.

safai nayak vinay vaghmare of ayodhya municipal corporation took bribe on camera
safai nayak vinay vaghmare of ayodhya municipal corporation took bribe on camera
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 7:24 PM IST

अयोध्या: सफाई नायक विनय वाघमारे सफाई कर्मचारी यूनियन का नेता भी है. अभी सप्ताह भर पहले कुछ सफाई कर्मियों के निलंबन को लेकर, उन्होंने नगर निगम में महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए सफाई व्यवस्था ठप करा दी थी. हालांकि बाद में सफाई कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए नगर निगम और कर्मचारियों के बीच समझौता हो गया और विवाद खत्म हो गया था.

सफाई नायक विनय वाघमारे का रिश्वत लेते वीडियो

अब सफाई नायक विनय वाघमारे का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक सफाई कर्मी से 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने ये घूस सफाई कर्मी राकेश वाल्मीकि से ली थी, जिसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया. यह रिश्वत उन्होंने अपने दफ्तर में बैठकर ड्यूटी के दौरान ली थी.

बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी राकेश वाल्मीकि ने यह वीडियो बनाया था. इस वीडियो में सफाई नायक विनय वाघमारे रिश्वत लेते हुए कैद हो गए. सफाई कर्मी राकेश बाल्मीकि का आरोप है कि वह एक महीने बीमार था. इस दौरान हाजिरी लगाने के लिए 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से विनय वाघमारे ने मांगे थी. बाद में 300 रुपये में बात तय हो गई. सफाई कर्मी का आरोप है कि अभी तक हाजिरी भरने के नाम पर वह 7000 रुपये विनय वाघमारे को दे चुका है और उससे और रुपयों की मांग विनय वाघमारे की ओर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें- महिला कर्मचारी को केबिन में बुलाकर स्कूल प्रबंधक पर करता था अश्लील हरकत, जानें फिर क्या हुआ?


दिलचस्प बात यह है कि सफाई नायक विनय वाघमारे अपने दफ्तर में बैठकर जिस समय रिश्वत ले रहे थे, उस समय एक और व्यक्ति उनके पास मौजूद था. बातचीत के दौरान सफाई कर्मी और सफाई नायक के बीच पैसे को लेकर मोलभाव भी चल रहा था. सफाई नायक ने सफाई कर्मी से यह भी कहा कि पैसे के लेनदेन का जिक्र वह किसी से ना करे. आगे भी वह पैसा देता रहे और उसकी हाजिरी लगती रहेगी.

रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या नगर निगम में हड़कंप मचा गया. कहा जा रहा है कई और कर्मचारियों ने विनय वाघमारे को हाजिरी लगाने के नाम पर पैसे दिए थे. इस संबंध में ईटीवी भारत संवाददाता ने आरोपी सफाई नायक विनय वाघमारे से उनका पक्ष लेने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.

अयोध्या: सफाई नायक विनय वाघमारे सफाई कर्मचारी यूनियन का नेता भी है. अभी सप्ताह भर पहले कुछ सफाई कर्मियों के निलंबन को लेकर, उन्होंने नगर निगम में महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए सफाई व्यवस्था ठप करा दी थी. हालांकि बाद में सफाई कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए नगर निगम और कर्मचारियों के बीच समझौता हो गया और विवाद खत्म हो गया था.

सफाई नायक विनय वाघमारे का रिश्वत लेते वीडियो

अब सफाई नायक विनय वाघमारे का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक सफाई कर्मी से 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने ये घूस सफाई कर्मी राकेश वाल्मीकि से ली थी, जिसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया. यह रिश्वत उन्होंने अपने दफ्तर में बैठकर ड्यूटी के दौरान ली थी.

बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी राकेश वाल्मीकि ने यह वीडियो बनाया था. इस वीडियो में सफाई नायक विनय वाघमारे रिश्वत लेते हुए कैद हो गए. सफाई कर्मी राकेश बाल्मीकि का आरोप है कि वह एक महीने बीमार था. इस दौरान हाजिरी लगाने के लिए 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से विनय वाघमारे ने मांगे थी. बाद में 300 रुपये में बात तय हो गई. सफाई कर्मी का आरोप है कि अभी तक हाजिरी भरने के नाम पर वह 7000 रुपये विनय वाघमारे को दे चुका है और उससे और रुपयों की मांग विनय वाघमारे की ओर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें- महिला कर्मचारी को केबिन में बुलाकर स्कूल प्रबंधक पर करता था अश्लील हरकत, जानें फिर क्या हुआ?


दिलचस्प बात यह है कि सफाई नायक विनय वाघमारे अपने दफ्तर में बैठकर जिस समय रिश्वत ले रहे थे, उस समय एक और व्यक्ति उनके पास मौजूद था. बातचीत के दौरान सफाई कर्मी और सफाई नायक के बीच पैसे को लेकर मोलभाव भी चल रहा था. सफाई नायक ने सफाई कर्मी से यह भी कहा कि पैसे के लेनदेन का जिक्र वह किसी से ना करे. आगे भी वह पैसा देता रहे और उसकी हाजिरी लगती रहेगी.

रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या नगर निगम में हड़कंप मचा गया. कहा जा रहा है कई और कर्मचारियों ने विनय वाघमारे को हाजिरी लगाने के नाम पर पैसे दिए थे. इस संबंध में ईटीवी भारत संवाददाता ने आरोपी सफाई नायक विनय वाघमारे से उनका पक्ष लेने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.