ETV Bharat / state

गुप्तार घाट को संत तुलसीदास घाट से जोड़ने के लिए बन रही सड़क, पर्यटकों को होगा भगवान श्रीराम के जीवन का दर्शन

योगी सरकार अयोध्या में सरयू नदी के किनारे एक ऐसी सड़क बना रही है, जो गुप्तार घाट से संत तुलसीदास घाट को जोड़ेगा. इस सड़क के जरिए श्रद्धालु भगवान राम के जन्म स्थल (राम जन्मभूमि) से भगवान राम के गुप्त होने के स्थल गुप्तार घाट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. निमार्ण का 70% कार्य पूरा हो चुका है.

Etv Bharat
सरयू नदी के किनारे बांध
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 8:51 AM IST

अयोध्याः राम नगरी अयोध्या में विकास को लेकर कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस कड़ी में गुप्तार घाट के विकास को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की एक बड़ी योजना अब लगभग पूरी होने वाली है. इस योजना के तहत सरयू नदी के किनारे गुप्तार घाट से नया घाट (संत तुलसीदास घाट) तक एक बंधा बनाया जा रहा है, जिस पर 6 मीटर चौड़ी सड़क तैयार की जा रही है. इसके जरिए गुप्तार घाट को नया घाट से जोड़ा जाएगा. इस बांध व सड़क पर प्रदेश सरकार करीब 39 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या की ऐतिहासिकता और महत्ता को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की ओर से तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इस विशेष मार्ग के जरिए श्रद्धालु भगवान राम के जन्म स्थल राम (जन्मभूमि) से भगवान राम के गुप्त होने के स्थल गुप्तार घाट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. अयोध्या आने वाले राम भक्तों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस मार्ग के किनारे घाट पर बनी सीढ़ियों पर भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं के चित्र भी बनाए जा रहे हैं. गुप्तार घाट का काम जनवरी 2022 में शुरू हुआ था, जिसे महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Etv Bharat
भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं के चित्र

बता दें कि इस महत्वपूर्ण योजना का संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण कर रहा है. प्राधिकरण के अनुसार निर्माण कार्य 70% तक पूरा हो चुका है. इस पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए 24 मीटर चौड़ी सड़क बन रही है. सड़क किनारे पार्किंग व बाउंड्री बनाने का काम अभी चल रहा है. दुकानों का निर्माण कार्य भी जारी है. यहां लगभग 31 दुकानें बन रही हैं. सड़क, बाउंड्री समेत अन्य कार्य के लिए 12.76 करोड़ और दुकान व पार्किंग के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस योजना से न सिर्फ पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी मुहैया होंगे.

etv bharat
सरयू नदी के किनारे सौन्दर्यीकरण का कार्य

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी की ड्रीम सिटी अयोध्या के रिहायशी इलाके दो दिन की बारिश में जलमग्न

अयोध्याः राम नगरी अयोध्या में विकास को लेकर कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस कड़ी में गुप्तार घाट के विकास को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की एक बड़ी योजना अब लगभग पूरी होने वाली है. इस योजना के तहत सरयू नदी के किनारे गुप्तार घाट से नया घाट (संत तुलसीदास घाट) तक एक बंधा बनाया जा रहा है, जिस पर 6 मीटर चौड़ी सड़क तैयार की जा रही है. इसके जरिए गुप्तार घाट को नया घाट से जोड़ा जाएगा. इस बांध व सड़क पर प्रदेश सरकार करीब 39 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या की ऐतिहासिकता और महत्ता को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की ओर से तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इस विशेष मार्ग के जरिए श्रद्धालु भगवान राम के जन्म स्थल राम (जन्मभूमि) से भगवान राम के गुप्त होने के स्थल गुप्तार घाट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. अयोध्या आने वाले राम भक्तों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस मार्ग के किनारे घाट पर बनी सीढ़ियों पर भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं के चित्र भी बनाए जा रहे हैं. गुप्तार घाट का काम जनवरी 2022 में शुरू हुआ था, जिसे महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Etv Bharat
भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं के चित्र

बता दें कि इस महत्वपूर्ण योजना का संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण कर रहा है. प्राधिकरण के अनुसार निर्माण कार्य 70% तक पूरा हो चुका है. इस पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए 24 मीटर चौड़ी सड़क बन रही है. सड़क किनारे पार्किंग व बाउंड्री बनाने का काम अभी चल रहा है. दुकानों का निर्माण कार्य भी जारी है. यहां लगभग 31 दुकानें बन रही हैं. सड़क, बाउंड्री समेत अन्य कार्य के लिए 12.76 करोड़ और दुकान व पार्किंग के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस योजना से न सिर्फ पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी मुहैया होंगे.

etv bharat
सरयू नदी के किनारे सौन्दर्यीकरण का कार्य

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी की ड्रीम सिटी अयोध्या के रिहायशी इलाके दो दिन की बारिश में जलमग्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.