अयोध्या: रामनगरी में सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की दीर्घायु की कामना के साथ अनुष्ठान किया गया. यह अनुष्ठान मठ आचार्य पीठ तपस्वी छावनी में संपन्न हुआ. छावनी में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ यज्ञाहुति डाली गई. इस मौके पर छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर ने कहा कि जब हमने राममंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण-अनशन किया था. तब हम सरकार से पूछते थे कि मंदिर कब बनेगा. तो जवाब मिलता था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए रामजन्मभूमि के लिए सरकार अब भी कुछ नहीं कर सकती है.
राम मंदिर पर कोर्ट में अंतिम निर्णय देने वाले पूर्व CJI के लिए अनुष्ठान, दीर्घायु की कामना की
राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद रामनगरी में मंदिर निर्माण आंदोलन में भाग लेने वालों के लिए अनुष्ठान किया गया. इस दौरान आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह और राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाले सीजेआई रंजन गोगोई के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई.
अयोध्या: रामनगरी में सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की दीर्घायु की कामना के साथ अनुष्ठान किया गया. यह अनुष्ठान मठ आचार्य पीठ तपस्वी छावनी में संपन्न हुआ. छावनी में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ यज्ञाहुति डाली गई. इस मौके पर छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर ने कहा कि जब हमने राममंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण-अनशन किया था. तब हम सरकार से पूछते थे कि मंदिर कब बनेगा. तो जवाब मिलता था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए रामजन्मभूमि के लिए सरकार अब भी कुछ नहीं कर सकती है.