अयोध्या: भारत को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाने के लिए रामलला के गर्भ गृह में विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि दैवीय शक्ति के आह्वान से भारत को इस आपदा से निजात मिल सकेगी, जितनी जल्दी वैश्विक महामारी समाप्त होगी, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा.
वर्तमान में समूचा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में है. ऐसे में स्थिति सामान्य होने तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण का कार्य स्थगित कर दिया है. ट्रस्ट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि जब तक भारत में स्थिति सामान्य नहीं होगी राम मंदिर कार्य शुरू नहीं होगा. ट्रस्ट ने यह निर्णय देश के 20 प्रमुख संतों से विमर्श के आधार पर लिया है. अब श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला के गर्भ गृह में विशेष अनुष्ठान के जरिए वैश्विक महामारी से भारत को निजात दिलाने की कामना की जा रही है.
विश्व को कोरोना से निजात दिलाने की कामना
रामलला के गर्भ गृह में हो रहा 'देवता प्रसन्न रोगमुक्त अनुष्ठान' भारत से कोरोना वायरस समूल नाश के लिए किया जा रहा है. इस अनुष्ठान में वैश्विक महामारी से भारत को निजात दिलाने के लिए विशिष्ट वैदिक मंत्रों का पाठ किया जा रहा है. इन मंत्रों के साथ भारत को रोग मुक्त बनाने और दैवीय शक्तियों के आह्वान किए जा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:-अबू धाबी ने तीन भारतीयों के शवों को भेजने का दिया आदेश
इस अनुष्ठान में देवताओं का आह्वान किया जा रहा है. भारत में दैवीय शक्ति का प्रभाव बढ़ने से कोरोना वायरस का समूल नाश संभव हो सकेगा. देश को जितनी जल्दी इस वैश्विक महामारी से निजात मिलेगी उतने ही शीघ्र अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा.
चंपत राय, महामंत्री, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट