अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन को लेकर रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन से ही अयोध्या आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके साथ ही दरभंगा से अयोध्या होकर आनंद विहार जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा चार अन्य वंदे भारत ट्रेन को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना करेंगे. अयोध्या में पीएम मोदी के स्वागत की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन पर रामनगरी अयोध्या को भगवा रंग में रंगने की पूरी तैयारी हो चुकी है.
शहर के सहादतगंज इलाके में कई हजार भगवा झंडा बनाकर तैयार किए जा रहे हैं. अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह के घर से कुछ दूरी पर बने इस गोदाम में कई हजार झंडे बनाकर तैयार हो गए हैं. जिन्हें 29 दिसम्बर को शहर में वितरित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रोड शो भी करेंगे, जिसको देखते हुए सड़क मार्ग के दोनों तरफ मकान पर यह भगवा झंडे लगाए जाएंगे.
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. पीएम के आगमन पर भाजपा के झंडे की जगह भगवा झंडे का प्रयोग पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. कुल मिलाकर 30 दिसंबर को रामनगरी अयोध्या भगवा रंग में रंगी नजर आएगी.
ये भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन की अनोखी अभिलाषा, बीकानेर से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकला भक्त