अयोध्याः राजा दशरथ के महल में रामकथा का भव्य उद्घाटन किया गया. रामकथा आयोजन के उद्घाटन के साथ 6 दिवसीय राम विवाह महोत्सव का भी आगाज हो गया. इस अवसर पर बाल व्यास भरत दास ने रामकथा का पाठ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने की.
बताते चलें कि राम विवाह उत्सव 20 दिसंबर को संपन्न हो जाएगा. राम विवाह कार्यक्रम के समापन होने से पहले अयोध्या नगरी के तमाम मंदिरों से भगवान राम की भव्य बारात धूमधाम से निकाली जाएगी. भगवान राम की कथा का आयोजन 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रतिदिन 3:00 PM से 6:00 PM तक किया जाएगा.
राम विवाह महोत्सव के पूर्व किया जा रहा रामलीला का मंचन
अयोध्या नगरी में राम विवाह महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है. बताते चलें कि राम नगरी अयोध्या में राम विवाह महोत्सव से पूर्व प्रतिवर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है. पूर्व वर्ष की तरह इस बार भी अयोध्या में रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है. रामलीला मंचन का आयोजन प्रतिदिन 8:00 PM से किया जाता है. रामलीला के कार्यक्रम के दौरान दर्शक मंत्र मुग्ध हो जाते हैं.
कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता का रखा जा रहा ध्यान
अयोध्या नगरी में राम विवाह समारोह के आयोजन की शुरूआत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ राम विवाह समारोह कार्यक्रम से पहले राम कथा का भी आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के दौरान कोरोना महामारी का भी ध्यान रखा गया है. दर्शकों से मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.