अयोध्या: घर-घर बजत बधाइयां कौशल्या रानी ने जना लल्ला...राम नगरी अयोध्या के हर मठ-मंदिर में आज भगवान रामलला के प्राकट्य उत्सव की धूम है. आज भगवान अपने भक्तों को पीले वस्त्र में दर्शन देंगे. यही कारण है कि प्रभु की पोशाक को भी उनके जन्म उत्सव की भव्यता को ध्यान में रखकर बनाया गया है. प्रभु की पोशाक पर गोटे और सितारे लगाए गए हैं. वहीं, पोशाक बनाने वाले भागवत प्रसाद ने बताया कि 4 पीढ़ियों से उनका परिवार पोशाक बना रहा है और इस बार की खास तरीके से पोशाक को बनाया गया है. पहले प्रभु की पोशाक हर दिन के हिसाब से बनाई जाती थी. लेकिन जब से फैसला आया है और ट्रस्ट का गठन हुआ तब से हर मुख्य पर्व पर रामलला के लिए अच्छे से अच्छे पोशाक बनाई जा रही है. जिसमें रामलला के साथ ही उनके चारों भाइयों की पोशाक भी शामिल है.
आज प्रभु पहनेंगे पीले रंग की खास पोशाक: रविवार को भगवान गुलाबी रंग की पोशाक पहनते हैं. लेकिन आज प्राकट्य उत्सव के कारण पीले रंग का वस्त्र धारण करेंगे. प्रभु के जन्मोत्सव को ध्यान में रखते हुए उनके लिए खास पीले रंग की पोशाक बनाई गई है और इसी पोशाक को पहनकर आज रामलला श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. रामलला का सुबह इत्र और दूध से अभिषेक किया गया. इसके बाद उन्हें पीतांबरी पहनाई गई. वहीं, दोपहर 12 बजे भगवान राम का प्राकट्य होगा और जन्म के उपरांत भगवान को जो वस्त्र पहनाए जाएगा वह पीले रंग का खास गर्मी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
रामलला के पोशाक बनाने वाले कारीगर भागवत प्रसाद ने बताया कि रामलला के लिए बहुत ही खूबसूरत पोशाक बनाई गई है. ऐसे तो 7 दिन के लिए सात तरह के वस्त्र होते हैं और रविवार को मुख्यतः गुलाबी रंग का पोशाक ही रामलला धारण करते हैं, लेकिन राम जन्मोत्सव को ध्यान में रखते हुए पीले रंग का पोशाक तैयार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि आज अयोध्या के सभी प्राचीन मंदिरों में भगवान को जन्मोत्सव के मौके पर पीले रंग का ही पोशाक पहनाया जाएगा. रामलला को जो वस्त्र पहनाया जाएगा, वह शुद्ध सूती और कोमल है. इस कपड़े पर गोटा और सितारे लगाकर भगवान की पोशाक तैयार की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप