लखनऊ: शहर में फिर एक बार धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. मुबंई से पीजीआई क्षेत्र में बच्चे का स्पीच थरेपी कराने पहुंची महिला की इरफान अंसारी से दोस्ती हो गयी. इसके बाद तीन बच्चों की मां पहले पति को छोड़ने के बाद 8 महीने तक इरफान अंसारी से लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी. फिर आरोपी ने उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कर लिया. महिला का असली नाम बदलकर सबीना इरफान अंसारी रख दिया. करीब दो महीने आरोपी पीड़िता के साथ रहा. इसके बाद आरोपी ने उसे छोड़ दिया. साथ ही उसे और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी.
पीड़िता का कहना है कि वह अपने 8 वर्षीय बच्चे का स्पीच थरेपी कराने के लिए मुबंई से पीजीआई स्थिति इरफान अंसारी के यहां आती थी. इसी दौरान इरफान से उसका प्रेम संबंध हो गया. इरफान से प्रेम होने के बाद पीड़िता ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया और उसके साथ बच्चों को लेकर लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी. करीब 8 महीने बाद इरफान अंसारी ने महिला के साथ निकाह करने का प्रस्ताव रखा. कहा कि अगर तुम अपना धर्म बदल लो, तो हम तुमसे निकाह कर लेंगे.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने वाले 8 गिरफ्तार; दलित परिवारों का माइंडवाश करके दूसरे धर्म में कराते थे परिवर्तित
महिला धर्म परिवर्तन के लिए राजी हो गयी. इसके बाद आरोपी ने 9 अक्टूबर को पीड़िता का धर्मांतरण करवाकर मुबंई के ब्रान्द्रा कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली. फिर उसे लेकर पीजीआई के दौलतनगर में लेकर रहने लगा. आरोप है कि आरोपी 11 नवंबर 2024 को बिना बताए घर छोड़कर खुशबू पैलेस वृन्दावन कॉलोनी चला गया.
जब वह वहां गयी, तो पता चला कि आरोपी अपने माता-पिता के पास दिल्ली स्थित चमनपार्क जौहरीपुर चला गया. पीड़िता का कहना है कि उसने पति को फोन किया, तो वह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. कहा कि भाग जाओ. हमें तुम्हारे साथ नहीं रहना है. कहा कि अगर तुमने मेरे साथ जबरदस्ती रहने की कोशिश की, तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को जान से मरवा दूंगा.
पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है. आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठीत की गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- सनातन धर्म में एंट्री; मेरठ के 30 हिंदू परिवार 90 दिन बने रहे ईसाई, फिर कर ली वापसी