वाराणसी: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित करेंगे. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ट्रस्ट की तरफ से "अक्षत कलश निमंत्रण" अभियान शुरू किया गया है. इस उत्सव में शामिल होने के लिए विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपील की जा रही है. इस क्रम में शुक्रवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर 'प्रणाम वंदे मातरम समिति' द्वारा रामलला का निमंत्रण 'निषाद समाज' का पैर पखार, माल्यार्पण और तिलक लगाकर दिया गया.
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अनूप जयसवाल ने कहा कि अयोध्या मे भगवान श्रीराम के बालस्वरूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भगृह मे विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इस शुभ अवसर पर देश में दीपावली की तरह दीपोत्सव मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि "प्रभु श्री राम के मित्र के रूप में त्रेता युग में निषाद राज ने हमारे आराध्य का साथ दिया था और प्रभु भी उन्हें अपना सच्चा मित्र मानते थे. इसलिए हम आज वर्तमान कलयुग में मौजूद श्री राम के इन सच्चे मित्रों का पैर धोकर इन्हें आमंत्रण दे रहे हैं. ताकि प्रभु श्री राम के इन मित्रों का आशीर्वाद हमें भी मिले और यह बृहद और बड़ा आयोजन उनकी मौजूदगी में इनके सहयोग के साथ पूरा हो".
उन्होंने बताया कि निषाद समाज से अपील किया गया है कि आप अपने मकान, नाव घाट, दुकान व बाजार को सजाकर भजन कीर्तन इत्यादि कार्यक्रम करके भव्य बनायें और रात्री में अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर इस एतिहासिक दिन का हर्षोल्लास के साथ आनंद मनाये. अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को एलईडी स्क्रीन लगाकर समाज के साथ देखें.
यह भी पढ़ें- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, बीजेपी चुनाव को लेकर तैयार: सांसद संघमित्रा मौर्य
यह भी पढ़ें- IIT कानपुर ने कैंसर और मस्तिष्क विकारों को दूर करने का खोजा तरीका, आप भी जानिए कैसे?