अयोध्या : आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शनिवार की दोपहर अयोध्या के कार सेवकपुरम में स्थित ट्रस्ट कार्यालय में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई. ट्रस्ट की तरफ से चंपत राय सहित अन्य सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया. बैठक में अतिथियों के आगमन और उनके प्रस्थान सहित उनके बैठने की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम में देश के कई सेलिब्रिटी भी शामिल हो रहे हैं. ऐसे में अन्य अतिथियों को कोई समस्या न हो इसको ध्यान में रखकर इंतजाम किए जा रहे हैं.
बैठक में कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पर अंतिम निर्णय लिया गया. प्रशासन ने पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए हैं. इसके अलावा ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बातचीत कर कुछ अन्य स्थानों पर भी पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है. अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में 7500 लोगों को मंदिर प्रागण में बैठाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जो भी विशिष्ट मेहमान अयोध्या आएंगे, उन्हें रिसीव करने के साथ ही एक कोड दिया जाएगा. इस कोड के आधार पर उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
कमिश्नर ने बताया कि वाराणसी के पुजारी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराएंगे. उनके साथ 4 ट्रस्टी और 4 पुजारी भी रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान मंदिर में बने पांच मंडपों में अलग-अलग सोशल कम्युनिटी के 15 दंपत्ति भी उपस्थित रहेंगे. प्रांगण में ही पीएमओ भी स्थापित किया जाएगा, जबकि पीएम मोदी की स्पीच के लिए भी एक स्थान को चिन्हित किया गया है. यहां से वह इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरी दुनिया को संदेश देंगे. इसके अतिरिक्त, परकोटा ईस्ट में धार्मिक संगीत का भी आयोजन होगा.
यह भी पढ़ें : रामनगरी में इस दुकान की रबड़ी खाते हैं रामलला, पीते हैं दूध, 65 साल से कायम है परंपरा, पढ़िए डिटेल