ETV Bharat / state

धर्म परिवर्तन के लिए बन रहा है कानून, किसी को न किया जाए मजबूरः अविनाश राय - पैसेंजर के लिए लगेज बेल्ट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना रामनगरी में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण पहुंचे. उन्होंने कहा कि अयोध्या को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है.

राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना
रा राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्नाज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 9:01 PM IST

राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने दी जानकारी.

अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने बुधवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने रामनगरी में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, निर्माणाधीन श्री राम एयरपोर्ट एवं गुप्तार घाट का निरीक्षण भी किया. उसके बाद गुप्तार घाट पर माता सरयू के जल से आचमन किया.

सपा को धर्म की राह पर चलने को मजबूर: मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने 9 और 10 जून को नैमिषारण्य में आयोजित सपा के दो दिवसीय सॉफ्ट धर्म कार्यशाला पर कहा कि उनको अब धर्म याद आया है. यह अयोध्या वासियों की ताकत है. जो लोग धर्म को पाप और अछूत समझते थे. वह आज धर्म संसद कर रहे हैं. इसका मतलब है कि लोगों में जागृति आई है. साथ ही कहा कि यह सब केवल वोट बैंक के लिए किया जा रहा है. सच के लिए कर रहे हैं तो उनकी इंटेंशन बताएगी. जो उनकी नीति होगी, उस हिसाब से उनको परिणाम भी मिलेगा.


अयोध्या एयरपोर्ट से जल्द होगी उड़ान: राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माणाधीन है. एयर स्ट्रिप बन चुकी है. यहां 300 लोगों को हैंडल करने की क्षमता है. साथ ही यहां पर पैसेंजर के लिए लगेज बेल्ट भी होगी. एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर 3 द्वार बनाए जा रहे हैं. एक द्वार आने के लिए, दूसरा द्वार जाने के लिए और तीसरा द्वार एयरपोर्ट स्टाफ के लिए बनाया जा रहा है. अयोध्या को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की योजना भी साथ-साथ चल रही है. दूसरे फेज में अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा. भगवान राम के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी भी एयरपोर्ट पर दिखाई जाएगी.

धर्म परिवर्तन पर कानूनः सांसद अविनाश राय खन्ना ने रामनगरी में निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के बाद धर्म परिवर्तन को लेकर कहा कि सरकार कानून बना रही है. लेकिन जनता से अपील करूंगा कि संविधान सबको एक हक देता है. जबरदस्ती करने का किसी को हक नहीं है.

यह भी पढे़ं- Cabinet Decisions: मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, धान, अरहर, मूंग, उड़द के MSP में भारी बढ़ोतरी

राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने दी जानकारी.

अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने बुधवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने रामनगरी में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, निर्माणाधीन श्री राम एयरपोर्ट एवं गुप्तार घाट का निरीक्षण भी किया. उसके बाद गुप्तार घाट पर माता सरयू के जल से आचमन किया.

सपा को धर्म की राह पर चलने को मजबूर: मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने 9 और 10 जून को नैमिषारण्य में आयोजित सपा के दो दिवसीय सॉफ्ट धर्म कार्यशाला पर कहा कि उनको अब धर्म याद आया है. यह अयोध्या वासियों की ताकत है. जो लोग धर्म को पाप और अछूत समझते थे. वह आज धर्म संसद कर रहे हैं. इसका मतलब है कि लोगों में जागृति आई है. साथ ही कहा कि यह सब केवल वोट बैंक के लिए किया जा रहा है. सच के लिए कर रहे हैं तो उनकी इंटेंशन बताएगी. जो उनकी नीति होगी, उस हिसाब से उनको परिणाम भी मिलेगा.


अयोध्या एयरपोर्ट से जल्द होगी उड़ान: राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माणाधीन है. एयर स्ट्रिप बन चुकी है. यहां 300 लोगों को हैंडल करने की क्षमता है. साथ ही यहां पर पैसेंजर के लिए लगेज बेल्ट भी होगी. एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर 3 द्वार बनाए जा रहे हैं. एक द्वार आने के लिए, दूसरा द्वार जाने के लिए और तीसरा द्वार एयरपोर्ट स्टाफ के लिए बनाया जा रहा है. अयोध्या को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की योजना भी साथ-साथ चल रही है. दूसरे फेज में अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा. भगवान राम के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी भी एयरपोर्ट पर दिखाई जाएगी.

धर्म परिवर्तन पर कानूनः सांसद अविनाश राय खन्ना ने रामनगरी में निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के बाद धर्म परिवर्तन को लेकर कहा कि सरकार कानून बना रही है. लेकिन जनता से अपील करूंगा कि संविधान सबको एक हक देता है. जबरदस्ती करने का किसी को हक नहीं है.

यह भी पढे़ं- Cabinet Decisions: मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, धान, अरहर, मूंग, उड़द के MSP में भारी बढ़ोतरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.