अयोध्या: फैजाबाद रेलवे जंक्शन पर मालगाड़ी से कटकर रेलवे सफाई कर्मी की मौत हो गई. घटना को लेकर जीआरपी की ओर से कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है.
मृतक राजकुमार रेलवे कॉलोनी फैजाबाद का ही निवासी था. हादसा उस वक्त हुआ जब फैजाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से मालगाड़ी गुजर रही थी. ट्रेन जैसे ही पास हुई सफाई कर्मी राजकुमार का क्षत-विक्षत शव दिखा. जीआरपी एसओ सूबेदार यादव ने बताया कि सफाई कर्मी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.