अयोध्याः भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. हादसे के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत पुजारी राजू दास ने एक बड़ा आरोप लगाया है. पुजारी राजू दास ने इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार को बदनाम करने की एक साजिश रचने की बात कही है.
पुजारी राजू दास ने आरोप लगाया है कि सरकार को बदनाम करने के लिए लापरवाही बरती गई, जिससे इस तरह की घटना सामने आई है. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़े बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया.
पुजारी राजू दास ने कहा कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय मंदिर परिसर में जिले के एसएसपी सहित सुरक्षा महकमे से जुड़े तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. ऐसे में सवाल उठता है कि उनकी मौजूदगी में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. जाहिर तौर पर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की यह एक साजिश थी और इसका शिकार निर्दोष श्रद्धालु हुए हैं.
पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए, जिससे यह कारण पता चल सके कि आखिरकार श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति क्यों पैदा हुई, जिससे लोगों की मौत हुई और लोग घायल हुए. जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.
पढ़ेंः श्रद्धालुओं की मौत के मामले में बांके बिहारी मंदिर के सेवायत ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप