अयोध्या : सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू रविवार को अयोध्या पहुंचे. आयुक्त सभागार में उन्होंने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया गया. इसके अलावा शहर में केवल ई-रिक्शा के संचालन की बात कहते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की बात कही गई.
लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या : समीक्षा बैठक के बाद प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने मीडिया को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. ज्यादातर श्रद्धालु भारी वाहनों से अयोध्या पहुंचते हैं. भारी वाहनों से अयोध्या शहर में आने से दिक्कत होती है, इसलिए अयोध्या के बाहरी स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे श्रद्धालु अपने भारी वाहन से पार्किंग स्थल पर पहुंचे और उसके बाद ई-रिक्शा व ऑटो के माध्यम से अयोध्या शहर के अंदर आएं.
यह भी पढ़ें : वंदे भारत के बाद अब रामायण क्रूज की बारी, जल्द ही अयोध्यावासी करेंगे इस वीआईपी बोट पर सवारी
ई-रिक्शा के लिए भी बनेगी पार्किंग : प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि अयोध्या शहर के अंदर भी ऑटो व ई-रिक्शा के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि लखनऊ हाईवे, रायबरेली हाईवे, प्रयागराज हाईवे व गोरखपुर हाईवे के पास पार्किंग स्थल बनाया जाएगा. इसी स्थल पर भारी वाहन पार्किंग किए जाएंगे. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. वहीं यह देखा जा रहा है कि सड़क किनारे जो पटरिया बनी हैं, वह व्यवस्थित नहीं हैं. इससे सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है. बैठक में निर्देश दिए गए कि सड़क के किनारे बनी पटरियों को भी व्यवस्थित किया जाए.
यह भी पढ़ें : श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमान उड़ाकर चेक की गई आईएलएस सिस्टम प्रणाली, जल्द ही घरेलू उड़ानें होंगी शुरू