अयोध्या: जिले के दौरे पर आए नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने सबसे पहले नवीन मण्डी अयोध्या में स्थापित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना. नोडल अधिकारी ने मण्डी के अधिकारियों को टोकन के आधार पर किसानों के धान क्रय करने तथा किसानों का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए. क्रय केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेसिंग के पालन के भी निर्देश दिए.
यूपी के अयोध्या जिले के दौरे पर पहुंचे प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
जानिए पूरा मामला
शासन द्वारा विकास कार्यों एवं धान क्रय केन्द्रों, गोवंश आश्रय स्थलों आदि कार्यों के सत्यापन के लिए नामित नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव सिचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास टी. वेंकटेश ने बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने सबसे पहले नवीन मण्डी अयोध्या में स्थापित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया.
नोडल अधिकारी ने मण्डी के अधिकारियों को टोकन के आधार पर किसानों के धान क्रय करने तथा किसानों का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए. कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए अधिकारियों के कसे पेंचइसी कड़ी में नोडल अधिकारी द्वारा केएम शुगर मिल मोती नगर मसौधा के मेन गेट के गन्ना काॅटे तथा गन्ना क्रय केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया. वहां पर भी किसानों से बात की गई तथा किसानों के गन्ना को समय से क्रय करने एवं भुगतान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया. अगले चरण में नोडल अधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. इसमें चिकित्सालयों में डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ कोविड वैक्सीन के लिए बन रहे प्रतिरक्षण अधिकारी के कार्यालय के पास जनपद स्तरीय शीतगृह श्रृंखला वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया गया. इस सेन्टर पर शासन के मानक के अनुसार उचित संख्या में वैक्सीन की स्टोरेज करने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने सबसे पहले नवीन मण्डी अयोध्या में स्थापित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया. गांव के स्कूल में लगाई गई चौपाल सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएंनोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने तहसील सोहावल के ग्राम कोटसराय में स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ग्राम चैपाल लगाई, जिसमें राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही वरासत के मामलों में उत्तराधिकारी के नाम दर्ज करने की समीक्षा की गई. वहीं ग्राम सभा के वरासत के मामलों को संबंधित लेखपाल द्वारा पढ़कर सुनाया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है. इसको प्रत्येक दशा में 15 जनवरी 2021 तक पूरा कर देना है. इसमें संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार की जिम्मेदारी है.
नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने तहसील सोहावल के ग्राम कोटसराय में स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ग्राम चैपाल लगाई, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी दौड़ भाग करते नजर आए. निरीक्षण के दौरान डीएम अनुज कुमार झा के अतिरिक्त सीडीओ प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, परियोजना निदेशक सहित अन्य विभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.