ETV Bharat / state

धूमधाम से होगी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा, राम नगरी आने के लिए डीएम ने श्रद्धालुओं से की अपील - अयोध्या की खबरें

रामनगरी अयोध्या में इस साल 14 कोसी परिक्रमा धूमधाम से होगी, इसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 12 नवंबर से होने वाली परिक्रमा को लेकर डीएम ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया.

धूमधाम से होगी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा
धूमधाम से होगी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:00 PM IST

अयोध्या : आगामी 12 नवंबर को अक्षय नवमी तिथि के पवित्र मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के चतुर्दिक 14 कोस की परिधि में परिक्रमा करेंगे. यह परिक्रमा सदियों से चली आ रही है. लेकिन बीते 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते अन्य पर्व-त्योहारों की तरह परिक्रमा मेले पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा था. लेकिन वर्तमान में इस संक्रमण में आई भारी कमी के चलते, इस साल पहली बार स्थानीय जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह राम नगरी में आकर परिक्रमा करें और पुण्य कमाएं.

बुधवार को डीएम नीतीश कुमार सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने जल्द से जल्द सभी तैयारियों को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. अक्षय नवमी तिथि के मौके पर 12 नवंबर की ब्रह्म मुहूर्त से लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम नगरी के चतुर्दिक श्रीराम नाम का उद्घोष करते हुए परिक्रमा करेंगे.

धूमधाम से होगी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा

जिला प्रशाशन ने की अपील- श्रद्धालु मास्क लगाकर करें परिक्रमा
दरअसल, 12 नवंबर से परिक्रमा को लेकर डीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मास्क लगाकर परिक्रमा करें. हो सके तो वे वैक्सीनेशन करवा कर ही अपनी परिक्रमा संपन्न करें. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि परिक्रमा पथ को सुगम व सुलभ बनाया जा रहा है, ताकि जो भी श्रद्धालु परिक्रमा में आएं, वह बेहतर एहसास करें. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये अयोध्या की भूमि है और पवित्र भूमि है.

इसे भी पढे़ं-मांस-मदिरा पर प्रतिबंध को लेकर परमहंस दास ने खोला मोर्चा, कहा- तत्काल बंद हो दुकानें


डीएम ने कहा- राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का स्वागत है. वह आएं और अपनी परिक्रमा करें. उन्होंने कहा कि परिक्रमा पथ के किनारे किनारे वालंटियर स्टाल भी लगाते हैं. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी अलर्ट किया गया है. वह भी परिक्रमा पथ के किनारे स्टाल लगाकर सेवाएं प्रदान करेंगे. दरअसल, 12 नवंबर को 14 कोसी परिक्रमा, 14 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा व 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है, जिसको लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या : आगामी 12 नवंबर को अक्षय नवमी तिथि के पवित्र मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के चतुर्दिक 14 कोस की परिधि में परिक्रमा करेंगे. यह परिक्रमा सदियों से चली आ रही है. लेकिन बीते 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते अन्य पर्व-त्योहारों की तरह परिक्रमा मेले पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा था. लेकिन वर्तमान में इस संक्रमण में आई भारी कमी के चलते, इस साल पहली बार स्थानीय जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह राम नगरी में आकर परिक्रमा करें और पुण्य कमाएं.

बुधवार को डीएम नीतीश कुमार सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने जल्द से जल्द सभी तैयारियों को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. अक्षय नवमी तिथि के मौके पर 12 नवंबर की ब्रह्म मुहूर्त से लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम नगरी के चतुर्दिक श्रीराम नाम का उद्घोष करते हुए परिक्रमा करेंगे.

धूमधाम से होगी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा

जिला प्रशाशन ने की अपील- श्रद्धालु मास्क लगाकर करें परिक्रमा
दरअसल, 12 नवंबर से परिक्रमा को लेकर डीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मास्क लगाकर परिक्रमा करें. हो सके तो वे वैक्सीनेशन करवा कर ही अपनी परिक्रमा संपन्न करें. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि परिक्रमा पथ को सुगम व सुलभ बनाया जा रहा है, ताकि जो भी श्रद्धालु परिक्रमा में आएं, वह बेहतर एहसास करें. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये अयोध्या की भूमि है और पवित्र भूमि है.

इसे भी पढे़ं-मांस-मदिरा पर प्रतिबंध को लेकर परमहंस दास ने खोला मोर्चा, कहा- तत्काल बंद हो दुकानें


डीएम ने कहा- राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का स्वागत है. वह आएं और अपनी परिक्रमा करें. उन्होंने कहा कि परिक्रमा पथ के किनारे किनारे वालंटियर स्टाल भी लगाते हैं. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी अलर्ट किया गया है. वह भी परिक्रमा पथ के किनारे स्टाल लगाकर सेवाएं प्रदान करेंगे. दरअसल, 12 नवंबर को 14 कोसी परिक्रमा, 14 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा व 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है, जिसको लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.