अयोध्या: राम नगरी में हर बार की तरह इस बार भी दीपोत्सव को मनाने की तैयारी जोरों पर की जा रही है. राम कथा पार्क में भगवान श्री राम के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. वहीं पार्क से सटे स्थल पर सरयू नदी के किनारे एक हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां श्री राम का पुष्पक विमान स्वरूप हेलीकॉप्टर लैंड करेगा.
दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर
26 अक्टूबर को अयोध्या में मनाए जाने वाले दीपोत्सव को यूनिक इवेंट बनाने का प्रयास जोरों पर किया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी भगवान राम के प्रतीक रूप का भव्य स्वागत किया जाएगा. हेलीकॉप्टर से फैजाबाद हवाई पट्टी से विमान पर सवार होकर भगवान श्री राम, सीता और लक्ष्मण के साथ राम कथा पार्क पहुंचेंगे. यहां हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड बनाने का काम जारी है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में विश्व शांति के लिए 2032 तक होगा राम नाम कीर्तन
रामलला का होगा भव्य स्वागत
राम कथा पार्क के समीप बन रहे हेलीपैड पर श्री राम का पुष्पक विमान स्वरूप हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम, लक्ष्मण और सीता की अगुवाई करेंगे. श्री राम, लक्ष्मण और सीता को राम कथा पार्क में बने मंच पर ले जाया जाएगा, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.