अयोध्या: रामनगरी में सरयू तट पर संत की मौत मामले में फेक न्यूज चलाये जाने का संत समाज ने मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने आरोपी डिजिटल चैनल के मालिक और अखबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल अयोध्या के सरयू नदी तट स्थित नए घाट पर 29 अप्रैल को सुबह करीब 10:00 बजे एक संत की मौत हो गई थी. जिसकी पहचान संत विष्णु दास उम्र करीब 80 वर्ष के रूप में की गई. संत की मौत का कारण कुछ डिजिटल मीडिया और न्यूज चैनल ने भूख को बताया. जिसका संतों ने विरोध किया है. जिसके बाद फेक न्यूज चलाने वाले मामले में प्रशासन ने जांच शुरु कर दी है.
चलाई गई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए संत समाज का कहना है कि लॉकडाउन में किसी को भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है. दिन में 6 से 7 बार सरकार और समाज से स्वयं सेवी संस्थाएं भोजन उपलब्ध करा रही हैं.
मामले में अयोध्या कोतवाली में संतों की ओर से दिए गए शिकायत पत्र में आरोपी डिजिटल चैनल के मालिक और अखबार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह का कहना है कि संतों की ओर से शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. संतों ने इस मौत को स्वाभाविक बताया है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार