अयोध्या: जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. एक तरफ इनायत नगर थाना क्षेत्र में झोपड़ी में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. वहीं कुमारगंज थाना क्षेत्र में बीएड छात्रा का शव घर में कुंडली से लटकता हुआ पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पहला मामला
इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंगटन गंज पुलिस चौकी के चिरंगीवीर ग्राम सभा में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. नाबालिग प्रिया (9) की मौत उस वक्त हुई जब उसकी मां कुमारी बेबी मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में मजदूरी करने गई थी. जब वह वापस लौटी तो उसने झोपड़ी में लगे बांस से बेटी का शव लटकता देखा. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं नाबालिग की मां ने बेटी की मौत को लेकर हत्या का अंदेशा जताया है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.
दूसरा मामला
वहीं कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिठला ग्राम सभा में 22 वर्षीय युवती ज्योति सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में छत के कुढ़े से लटकता हुआ पाया गया. बताया जा रहा है कि युवती बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
वहीं मिल्कीपुर के क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में अभी आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. मामले में जांच की जा रही है. कुमारगंज थाना क्षेत्र में युवती की आत्महत्या को लेकर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिजनों ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. युवती ने कमरे में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.