अयोध्या : आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के संभावित अयोध्या आगमन और श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को सीएम योगी ने कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त सभागार में कहा कि राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. अयोध्या को सजाने की भी तैयारी की जाए. अयोध्या विजन की कुल लगभग 178 परियोजनाएं, 37 विभाग हैं, इन योजनाओं का बिन्दुवार विवरण मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने दिया. कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे किए जा रहे हैं तथा लगभग एक सप्ताह में लाइट एवं फसाड के कार्य पूरे हो जाएंगे.
30 दिसंबर के कार्यक्रम को समझा जाए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पूर्वाभ्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 30 दिसम्बर के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट की तैयारियां की जाएं तथा रेलवे स्टेशन के भी जो कार्य हों, उसको एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाए. अयोध्या में जो चार प्रमुख मार्ग (राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ) बन रहे हैं, उनको आकर्षक बनाया जाए.उन्होंने राम पथ के फुटपाथ व मुख्य कैरेज वे के बीच में आकर्षक रेलिंग लगाने के निर्देश दिए. साथ ही तीनों पथ पर ड्रेनेज के लिए बनाए गए मैनहोल का लेबल सही करने के भी निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सजा दी जाएं अयोध्या की सड़कें
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के दृष्टिगत अयोध्या को राममय और बेहतर ढंग से सजाते हुए आकर्षक बनाया जाए. चारों काॅरिडोर को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बेहतर ढंग से सजाया जाए. अयोध्या की सजावट प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के रिर्हसल के रूप में हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्मपथ की भी सजावट प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाए, जिस प्रकार सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाए.कहा कि अयोध्या में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैंं, उनकी नियमित गुणवत्ता भी चेक की जाए.
श्रद्धालुओं की मदद के लिए बनाया जाए अयोध्या का एक टूरिस्ट मैप
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कि अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित हो, जिसमें अयोध्या से जुड़ीं सभी जानकारियां उपलब्ध हों. 30 दिसम्बर को एयरपोर्ट क्षेत्र में रैली प्रस्तावित है, इसमें विशेष रूप से अयोध्या, आंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी के लोगों के आने की संभावना है. बेहतर व्यवस्था हो तथा हाईवे मार्ग को खाली रखा जाए. प्रधानमंत्री जी प्रस्तावित आगमन मार्ग पर एक पूर्वाभ्यास भी कर लिया जाए. मुख्य व्यवस्था आम जन की सुरक्षा है, इसलिए मुख्य मार्गों के साथ ही सरयू के आसपास जल सुरक्षा को बेहतर किया जाए.
अधिक दामों पर कमरा बुक करने वाले होटलों पर लगेगी लगाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में ट्रस्ट की ओर से यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था से अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियोें को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था किया जाए. 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे, जिनके पास निमंत्रण पत्र है या सरकारी ड्युटी में तैनात हों. यह भी सुनने में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन होटल बुक करा लिया है, उसको निरस्त किया जाए. क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रितजन अयोध्या आएंगे तथा एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है.
सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बनाकर चुस्त रखी जाए व्यवस्था
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा हमारी जिम्मेदारी सभी की सुरक्षा के साथ साथ स्वागत की भी है, इसलिए सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श होना चाहिए. पुलिस बल में जोन वाइज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए तथा साथ ही एसटीएफ एवं एटीएस की मात्रा को बढ़ाते हुए कैम्पिंग की जाए. अयोध्या के वैकल्पिक मार्ग गुप्तारघाट और राम की पैड़ी मार्ग भी अच्छी व्यवस्था के साथ संचालित किया जाए. इलेक्ट्रानिक ई-रिक्शा एवं इलेक्ट्रानिक अन्य वाहनों के ड्राइवरों का सत्यापन किया जाए. 22 जनवरी के बाद अयोध्या में 100 बसों के संचालन की व्यवस्था नगर विकास विभाग करे तथा परिवहन विभाग अयोध्या के लिए वोल्वो बस चलाने की व्यवस्था करे. लखनऊ से अयोध्या हेलीकाप्टर की व्यवस्था की जाए.