ETV Bharat / state

पीएम मोदी के भाई बोले, विवाद की जगह विकास के रूप में होगी अयोध्या की पहचान - अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी के भाई

अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने शनिवार को रामलला के दर्शन-पूजन किए. साथ ही हनुमान गढ़ी जाकर भी दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उनके साथ बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी मौजूद रहे.

अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी के भाई
अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी के भाई
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 2:27 PM IST

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी आज शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन के साथ ही हनुमान गढ़ी जाकर भी दर्शन-पूजन किया. दरअसल, प्रहलाद दामोदरदास मोदी प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार अभियान के तहत अयोध्या पहुंचे हैं. उनके साथ बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन किया.

etv bharat
अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी के भाई


विवाद खत्म होने के बाद बदली अयोध्या की तस्वीर

रामलला के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा कि जब मैं पिछली बार आया था तब अयोध्या की तस्वीर दूसरी थी, लेकिन आज अयोध्या की तस्वीर दूसरी है. पूरे देश में हिंदू मुस्लिम के बीच जो एक बहुत बड़ा विवाद इस मसले को लेकर था वह हल हो चुका है .अब देश आपसी एकता भाईचारे के साथ तरक्की की राह पर चल पड़ा है. अब देश का हिंदू और मुस्लिम एक साथ चल पड़ा है जो कि रुकने वाला नहीं है. अयोध्या में बनने वाला भगवान राम का मंदिर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लिए आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बनेगा.

पीएम मोदी के भाई ने किए रामलला के दर्शन.

विवाद की जगह विकास के रूप में होगी अयोध्या की पहचान

मीडिया से मुखातिब होते हुए बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दे पर इकबाल अंसारी ने कहा कि पूर्व में भी अयोध्या आने वाले लोगों का स्वागत किया गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई अयोध्या आए थे उनका स्वागत किया गया है. अयोध्या हमेशा से आपसी भाईचारे की मिसाल रही है. अब अयोध्या का नाम विवाद की जगह विकास के नाम पर जाना जाएगा. अयोध्या की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनेगी.

etv bharat
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद जोशी के साथ इकबाल अंसारी भी रहे मौजूद.

सन्तों ने किया स्वागत
प्रहलाद मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान रंग महल मंदिर परिसर में महंत रामशरण दास ने साफा पहनाकर और भगवान राम का चित्र भेंट कर प्रहलाद मोदी का स्वागत किया, जिसके बाद मोदी लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी आज शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन के साथ ही हनुमान गढ़ी जाकर भी दर्शन-पूजन किया. दरअसल, प्रहलाद दामोदरदास मोदी प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार अभियान के तहत अयोध्या पहुंचे हैं. उनके साथ बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन किया.

etv bharat
अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी के भाई


विवाद खत्म होने के बाद बदली अयोध्या की तस्वीर

रामलला के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा कि जब मैं पिछली बार आया था तब अयोध्या की तस्वीर दूसरी थी, लेकिन आज अयोध्या की तस्वीर दूसरी है. पूरे देश में हिंदू मुस्लिम के बीच जो एक बहुत बड़ा विवाद इस मसले को लेकर था वह हल हो चुका है .अब देश आपसी एकता भाईचारे के साथ तरक्की की राह पर चल पड़ा है. अब देश का हिंदू और मुस्लिम एक साथ चल पड़ा है जो कि रुकने वाला नहीं है. अयोध्या में बनने वाला भगवान राम का मंदिर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लिए आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बनेगा.

पीएम मोदी के भाई ने किए रामलला के दर्शन.

विवाद की जगह विकास के रूप में होगी अयोध्या की पहचान

मीडिया से मुखातिब होते हुए बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दे पर इकबाल अंसारी ने कहा कि पूर्व में भी अयोध्या आने वाले लोगों का स्वागत किया गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई अयोध्या आए थे उनका स्वागत किया गया है. अयोध्या हमेशा से आपसी भाईचारे की मिसाल रही है. अब अयोध्या का नाम विवाद की जगह विकास के नाम पर जाना जाएगा. अयोध्या की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनेगी.

etv bharat
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद जोशी के साथ इकबाल अंसारी भी रहे मौजूद.

सन्तों ने किया स्वागत
प्रहलाद मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान रंग महल मंदिर परिसर में महंत रामशरण दास ने साफा पहनाकर और भगवान राम का चित्र भेंट कर प्रहलाद मोदी का स्वागत किया, जिसके बाद मोदी लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Oct 31, 2020, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.