अयोध्या: देशभर में NRC और CAA को लेकर प्रदर्शन जारी है. यूपी में बीते दो दिनों में लगभग 12 से ज्यादा जिलों में जमकर प्रदर्शन हुए हैं. अयोध्या जिले में शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन हुए, जिसमें चौक, साहबगंज, टाट शाह मस्जिद, सिविल लाइन जैसे क्षेत्रों में लोगों का जमावड़ा हजारों की संख्या में रहा. वहीं भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रबंधन काफी अच्छा रहा.
जिले में हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन
प्रदेश भर के लगभग 12 जिलों में NRC और CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को जिले में भी जमकर प्रदर्शन हुआ. दोपहर 2 बजे तक यह प्रदर्शन सामान्य रहा, लेकिन नमाज के बाद निकलने वाली भीड़ प्रदर्शनकारी बनकर दिखाई देने लगी. वहीं धीरे-धीरे यह संख्या हजारों में तब्दील हो गई.
पीएसी बल की हुई तैनाती
भीड़ का रूप लेने के तुरंत बाद ही असामाजिक तत्व की आशंका पर पीएसी ने पैदल मार्च करना शुरू कर दिया. इस प्रदर्शन में लगभग बारह से ज्यादा उपद्रवी तत्वों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने इन्हें बगैर किसी शोर-शराबे के भीड़ वाले क्षेत्र से पीएससी की मदद से अलग कर दिया.
डीएम अनुज झा ने कहा
पूरे जिले में प्रदर्शनकारियों को कहीं भी इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा हैं. हमारे यहां पर्याप्त पुलिस बल और पीएससी मौजूद हैं. हर तरह से हम लोगों को समझा रहे हैं. फिलहाल यहां माहौल नियंत्रण में है और शांति है. किसी प्रकार से कोई उपद्रवी सामने नहीं आए हैं.
हमारे यहां रुधौली थाना क्षेत्र में लोगों ने हल्की-फुल्की नारेबाजी की है. बाकी पूरी अयोध्या शांत है, कहीं भी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है.
-आशीष तिवारी, एसएसपी