ETV Bharat / state

वनवास काल में 14 साल तक कंद मूल खाने वाले रामलला को अयोध्या के लोगों ने खिलाए 56 प्रकार के व्यंजन - अयोध्या न्यूज

अयोध्या में दीपावली के बाद अन्नकूट महोत्सव (Ayodhya Annakoot Festival) मनाया गया. लोगों ने रामलला को 56 प्रकार के भोग लगाए. इसके बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया. हर साल इस महोत्सव को लेकर उत्साह रहता है.

भगवान राम को 56 प्रकार का भोग लगाया गया.
भगवान राम को 56 प्रकार का भोग लगाया गया.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 4:06 PM IST

भगवान राम को 56 प्रकार का भोग लगाया गया.

अयोध्या : दीपावली का पर्व 12 नवंबर को पूरे देश में मनाया गया. भगवान राम के लंका पर विजय के बाद उनकी अयोध्या वापसी पर उस दौरान लोगों ने जितना उत्साह दिखाया था, वैसा ही उल्लास रामनगरी में हर साल देखने को मिलता है. रामनगरी में आज भी त्रेता युग की कथा के अनुसार ही रामलला सरकार की पूजा अर्चना के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं. इसी कड़ी में दीपोत्सव के बाद अयोध्या में अन्नकूट महोत्सव की भी धूम रही. छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 5000 से अधिक मंदिरों में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. राघव सरकार को भोग लगाने के बाद यह प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.

सदियों से चली आ रही है परंपरा.
सदियों से चली आ रही है परंपरा.


त्रेता युग में हर अयोध्या वासी ने हाथों से बनाकर परोसे थे व्यंजन : अयोध्या की प्रसिद्ध रसिकपीठ सियाराम किला झुनकी घाट के महंत करुणा निधान शरण ने बताया कि त्रेता युग की कथा के अनुसार जब भगवान राम अर्धांगिनी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के लिए वनवास गए तो राघव सरकार को कंद मूल फल और रुखा-सूखा भोजन ही ग्रहण करने को मिला. 14 वर्ष बीत जाने के बाद लंका विजय कर जब प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए थे तो भावना से भरे अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया. प्रभु श्रीराम का राजतिलक हुआ. अगली कड़ी में अयोध्या वासियों ने यह महसूस किया कि उनके सरकार 14 वर्षों तक वन में भटके हैं, कंदमूल खाते रहे हैं इसलिए प्रत्येक अयोध्यावासी अपने राजा की सेवा में अलग-अलग व्यंजन बनाकर राज दरबार में पहुंच गया. उस समय व्यंजनों की संख्या काफी अधिक हो गई. तब से यह परंपरा रही है कि दीपावली पर्व पर भगवान राम के राजतिलक के बाद अगले दिन उन्हें 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. यह परंपरा अन्नकूट के रूप में अयोध्या सहित पूरे भारत में कायम है.

रामलला को लगाया गया भोग.
रामलला को लगाया गया भोग.

अन्नकूट का प्रसाद पाने के लिए जुटती है भीड़ : अन्नकूट महोत्सव में शामिल होने आई महिला श्रद्धालु दीपिका ने बताया कि अयोध्या के मंदिरों में अन्नकूट की परंपरा सदियों से चली आ रही है. हम अयोध्यावासी भी इस परंपरा को मानते हैं. हम अपने घर में भी विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग भगवान को लगाते हैं.उसके बाद मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जाते हैं और युगल सरकार को लगाए गए 56 प्रकार के व्यंजनों के भोग का दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ महसूस करते हैं. हम लोग भी प्रतिवर्ष भगवान का आशीर्वाद पाने और 56 प्रकार की व्यंजनों का प्रसाद पाने के लिए मंदिरों में आते हैं.

यह भी पढ़ें : 130 फीट के कैनवास पर दिखेगी श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों की झलक, यह होगा खास

भगवान राम को 56 प्रकार का भोग लगाया गया.

अयोध्या : दीपावली का पर्व 12 नवंबर को पूरे देश में मनाया गया. भगवान राम के लंका पर विजय के बाद उनकी अयोध्या वापसी पर उस दौरान लोगों ने जितना उत्साह दिखाया था, वैसा ही उल्लास रामनगरी में हर साल देखने को मिलता है. रामनगरी में आज भी त्रेता युग की कथा के अनुसार ही रामलला सरकार की पूजा अर्चना के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं. इसी कड़ी में दीपोत्सव के बाद अयोध्या में अन्नकूट महोत्सव की भी धूम रही. छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 5000 से अधिक मंदिरों में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. राघव सरकार को भोग लगाने के बाद यह प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.

सदियों से चली आ रही है परंपरा.
सदियों से चली आ रही है परंपरा.


त्रेता युग में हर अयोध्या वासी ने हाथों से बनाकर परोसे थे व्यंजन : अयोध्या की प्रसिद्ध रसिकपीठ सियाराम किला झुनकी घाट के महंत करुणा निधान शरण ने बताया कि त्रेता युग की कथा के अनुसार जब भगवान राम अर्धांगिनी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के लिए वनवास गए तो राघव सरकार को कंद मूल फल और रुखा-सूखा भोजन ही ग्रहण करने को मिला. 14 वर्ष बीत जाने के बाद लंका विजय कर जब प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए थे तो भावना से भरे अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया. प्रभु श्रीराम का राजतिलक हुआ. अगली कड़ी में अयोध्या वासियों ने यह महसूस किया कि उनके सरकार 14 वर्षों तक वन में भटके हैं, कंदमूल खाते रहे हैं इसलिए प्रत्येक अयोध्यावासी अपने राजा की सेवा में अलग-अलग व्यंजन बनाकर राज दरबार में पहुंच गया. उस समय व्यंजनों की संख्या काफी अधिक हो गई. तब से यह परंपरा रही है कि दीपावली पर्व पर भगवान राम के राजतिलक के बाद अगले दिन उन्हें 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. यह परंपरा अन्नकूट के रूप में अयोध्या सहित पूरे भारत में कायम है.

रामलला को लगाया गया भोग.
रामलला को लगाया गया भोग.

अन्नकूट का प्रसाद पाने के लिए जुटती है भीड़ : अन्नकूट महोत्सव में शामिल होने आई महिला श्रद्धालु दीपिका ने बताया कि अयोध्या के मंदिरों में अन्नकूट की परंपरा सदियों से चली आ रही है. हम अयोध्यावासी भी इस परंपरा को मानते हैं. हम अपने घर में भी विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग भगवान को लगाते हैं.उसके बाद मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जाते हैं और युगल सरकार को लगाए गए 56 प्रकार के व्यंजनों के भोग का दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ महसूस करते हैं. हम लोग भी प्रतिवर्ष भगवान का आशीर्वाद पाने और 56 प्रकार की व्यंजनों का प्रसाद पाने के लिए मंदिरों में आते हैं.

यह भी पढ़ें : 130 फीट के कैनवास पर दिखेगी श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों की झलक, यह होगा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.