अयोध्या: कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में अधिकांश सामान्य बीमारी के मरीज अस्पताल जाने से घर रहना बेहतर समझ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरों का जीवन बचाने के संकल्प के साथ घरों से निकलकर रक्तदान कर रहे हैं.
इन जिलों में रक्त सप्लाई
हम बात कर रहे हैं अयोध्या ब्लड बैंक की, जहां लॉकडाउन के दौरान भी ब्लड का स्टॉक बरकरार है. अयोध्या ब्लड बैंक से आसपास के सभी जिलों को ब्लड सप्लाई होता है. सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती और गोंडा समेत पड़ोस के सभी जिलों से ब्लड डिमांड यहां आती है. ऐसे में इस ब्लड बैंक में लॉकडाउन के दौरान भी ब्लड का औसत स्टॉक मौजूद है.
अयोध्या ब्लड बैंक का औसत स्टॉक 200 से 250 यूनिट
आम दिनों में अयोध्या ब्लड बैंक का स्टॉक 200 से ढाई सौ यूनिट प्रतिदिन रहता है. लॉकडाउन में जब सब कुछ पूरी तरह बंद है. ऐसे में भी यहां ब्लड का औसत स्टॉक कायम है. मौजूदा समय में अयोध्या ब्लड बैंक में करीब 200 यूनिट ब्लड मौजूद है. यहां एक एक खेल संस्था है, जिसका इसमें बड़ा योगदान है. इस संस्था का नाम है मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति.
ईटीवी भारत ने अयोध्या ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता से खास बातचीत की. आकाश गुप्ता ने बताया कि वह अकेले अब तक 29 यूनिट ब्लड डोनेट कर चुके हैं. हर वर्ष समिति की ओर से युवाओं को प्रोत्साहित किया जाता है और लगभग 200 यूनिट ब्लड प्रतिवर्ष अयोध्या ब्लड बैंक को दिया जाता है.
बीपीएड डिग्री धारकों ने बनाई संस्था
मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता बताते हैं कि जब उन्होंने बीपीएड किया था और सरकार से नौकरी की मांग कर रहे थे. उन्होंने बीपीएड डिग्री धारकों को संगठित कर यह संगठन बनाया था. समय के साथ सरकार की प्राथमिकताएं बदली और जब संगठन के अधिकतर युवाओं को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने समाज सेवा की ठान ली. अब संस्था के सदस्य रक्तदान कर समाज की सेवा कर रहे हैं.
मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति में 300 सदस्य
मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति इकाई रक्त सहायता कोष में 300 सदस्य हैं. यह सदस्य पूरी तरह समाज सेवा के लिए समर्पित है. अयोध्या और आसपास के जिलों में जब कहीं भी किसी मरीज को रक्त की जरूरत होती है तो ये सदस्य ब्लड डोनेट करने पहुंच जाते हैं.
इसे भी पढ़ें:-भारत में दिखा रमजान का चांद, आज पहला रोजा, पीएम मोदी ने दी बधाई