अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की घोषणा के बाद दान करने वाले भक्त भी सामने आ रहे हैं. सोमवार को रामलला मंदिर के लिए पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने 10 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा कर दी है, जिसमें पहला 2 करोड़ रुपये का चेक अयोध्या के जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही गई है. ट्रस्ट के नाम चेक लेकर महावीर मंदिर ट्रस्टी और पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल अयोध्या पहुंचे हैं.
महावीर मंदिर ट्रस्ट ने की राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ दान की घोषणा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने 10 करोड़ रुपये दान स्वरूप देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट फिलहाल 2 करोड़ का चेक दे रहा है. दो करोड़ का चेक लेकर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल सोमवार को अयोध्या पहुंचे. किशोर कुणाल ने जिलाधिकारी अनुज झा से चेक देने के लिए समय मांगा है.
महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने कहा कि हमें अपनी प्लानिंग और तैयारी सरकार को बताने की इच्छा है. हमारे निश्छल उद्देश्यों में सर्वाधिक 3 मांग हैं, जिसमें एक कि श्रीरामलला गर्भ गृह की दीवारें सोने की हम बनवाना चाहते हैं. दूसरी मांग की भगवान राम का सोने का सिंघासन हो और स्वर्ण अक्षरों में श्रीराम लिखी पत्रक हों. इसी संबंध में 2 करोड़ का चेक डीएम को सौंपने के लिए समय मांगा गया है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या के सम्पूर्ण विकास के लिए तीर्थ विकास परिषद का होगा गठन : सीएम योगी
पटना के महावीर मंदिर का ट्रस्ट चाहता है कि यदि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अनुमति दें तो राम मंदिर की गर्भ गृह की दीवारों को सोने से बनाई जाएं. इसमें जितना भी खर्च होगा, उसे महावीर मंदिर ट्रस्ट देगा. इस बयान के बाद से ही देश भर में लोगो के अंदर सोने से बना मंदिर देखना कौतूहल का विषय बन गया है.
-किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर ट्रस्ट