अयोध्या: भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान की सीमा में घुसकर स्ट्राइक किए जाने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. अयोध्या में तपस्वी छावनी के पीठाधीवश्वर महंत परमहंस दास ने कहा कि हमें अपने देश की सेना पर गर्व है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे मानव बम बनाकर पाकिस्तान भेज दिया जाए, मैं पाकिस्तान को खत्म कर दूंगा.
तपस्वी छावनी के पीठाधीवश्वर महंत परमहंस दास ने कहा कि सरकार कई बार उन्हें चेतावनी देकर माफ कर रही थी. अब पाकिस्तान को जवाब दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह सराहनीय कार्य किया है. मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि मुझे मानव बम बना दीजिए. मैं अपने आप को बारूद से बांधकर पाकिस्तान को खत्म कर दूंगा.
परमहंस दास ने कहा कि आज भारत फिर से विश्व गुरु पद पर प्रतिष्ठित हो गया. हम जितने धर्माचार्य हैं, सारी संपत्ति बेचकर के सरकार के खजाने में देंगे ताकि फाइटर विमान खरीद सकें. दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान को मिटाइये. पाकिस्तान की आर्मी आतंकवाद का अड्डा है. वे सब खुद आतंकवादी हैं. दुनिया के नक्शे से मिटाने के अलावा इनको सुधारने का अब कोई रास्ता नहीं रह गया है.