अयोध्या: जिला महिला चिकित्सालय में बने कोविड अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑक्सीजन व रेगुलेटर के अभाव में कोरोना के मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिला महिला चिकित्सालय में बने कोविड अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके शुक्ला ने कमी को स्वीकार किया है. उनका कहना है कि सुचारू रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है. सीएमएस डॉ एसके शुक्ला के मुताबिक ऑक्सीजन के अभाव में 3 दिन में 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में तीमारदार अपने मरीज को अपने रिस्क पर भर्ती करें.
जिले में 2400 से अधिक कोविड के मरीज
दरअसल अयोध्या जनपद में 2400 से अधिक कोविड के मरीज हैं. एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए मेडिकल कॉलेज व जिला महिला चिकित्सालय में कोविड अस्पताल बनाया गया है. जिला महिला चिकित्सालय के कोविड अस्पताल में बेड तो है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में रेगुलेटर और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है. जिससे भर्ती मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन दिया जा सके.
मरीजों को 24 घंटे नहीं मिल रही ऑक्सीजन
सीएमएस के मुताबिक जिलाधिकारी अनुज झा को बता दिया गया था कि कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की जरूरत है. इसके बाद कुछ सप्लाई तो हुई, लेकिन सुचारू रूप से सप्लाई न होने के कारण मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन नहीं दे पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनका ऑक्सीजन लेवल अगर 80 होता है, तो घट कर 60 पहुंच जाता है. ऐसे में मरीजों की जान बचाना मुश्किल होता जा रहा है.