अयोध्या: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी ग्रामीण के दिशा निर्देशन पर स्थानीय कोतवाली पुलिस और एसओजी ने 13 दिन से फरार चल रहे जहरीली शराब कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त पर 15 हजार का ईनाम घोषित किया था.
अभियुक्त मोहित मिश्रा गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अमसिन से सटे त्रिलोकपुर दफ्फरपुर बीते दिनों हुए जहरीली शराब कांड में 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस कांड का वांछित अभियुक्त मोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त निवासी गांव पूरे पयासी मिश्र का पुरवा मोइया कपूरपुर थाना पूराकलंदर जनपद अयोध्या का रहने वाला बताया जाता है. उसके ऊपर धारा 302, 307, 120बी, 372, 419, 420, 467, 468, 471 लगा हुआ है. कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तारी में एसओजी टीम के अलावा उप निरीक्षक कमलेश साहनी, कांस्टेबल मनीष, माधव आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- कृषि मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, साथ रहने वालों में खलबली