अयोध्या: शहर की कचहरी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति कचहरी की नई बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर से सीढ़ी पर गिरा और ग्राउंड फ्लोर पर आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है कि कचहरी की नई बिल्डिंग की लिफ्ट भी खराब है और जिस तरह से सीढ़ी बनाई गई है, वह भी खतरनाक है. इसकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि कचहरी परिसर में एक अस्पताल बनाए जाने की योजना थी, वह भी खटाई में पड़ी हुई है.
इसे भी पढ़े-Crime News : पिता की मौत का गम फिर टूटी शादी, युवती ने दी जान
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कालिका मिश्रा ने कहा कि मौत होने के घंटों बाद भी कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन या फिर न्यायपालिका का मौके पर नहीं आया. वहीं, दूसरी तरफ सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई थी. परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
मृतक के पुत्र जितेंद्र वर्मा ने बताया कि गांव के ही एक सूरज वर्मा जो की जेल में बंद है उसकी जमानत लेने के लिए उसके पिता कचहरी आए थे. बिल्डिंग की सीढ़ी पर उन्हें चक्कर आया और वह थर्ड फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर आ गए. मृतक सुखदेव वर्मा थाना हैदरगंज के जाना बाजार का रहने वाला था.
यह भी पढ़े-Crime News : महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग की