ETV Bharat / state

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज - Ram Janmabhoomi

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार की शाम अयोध्या पहुंच गए. वह 14 और 15 मई को राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे.

श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या, दो दिवसीय बैठक में होंगे शामिल,कार्य प्रगति की होगी समीक्षा
श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या, दो दिवसीय बैठक में होंगे शामिल,कार्य प्रगति की होगी समीक्षा
author img

By

Published : May 13, 2022, 7:02 PM IST

Updated : May 14, 2022, 9:59 AM IST

अयोध्याः श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार शाम अयोध्या पहुंच गए. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन किया. नृपेंद्र मिश्र शनिवार से रविवार तक चलने वाली श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.

इस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक में राम मंदिर निर्माण के आगे की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जाएगा. इससे पहले भी कई बार ऐसी बैठकों में नृपेंद्र मिश्र भाग ले चुके हैं.

14 और 15 मई को होने वाली इस बैठक से पूर्व नृपेंद्र मिश्र श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे. स्थलीय निरीक्षण के दौरान नृपेंद्र मिश्र कार्यदायी निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों से विचार विमर्श करेंगे.

14 और 15 मई को सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन, प्रताप मिश्र और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भाग लेंगे. मंदिर निर्माण कार्य के तीसरे चरण के बाद अगले चरण में पत्थरों को निर्माण स्थल पर लाकर ढांचा तैयार करने की महत्वपूर्ण योजना पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार शाम अयोध्या पहुंच गए. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन किया. नृपेंद्र मिश्र शनिवार से रविवार तक चलने वाली श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.

इस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक में राम मंदिर निर्माण के आगे की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जाएगा. इससे पहले भी कई बार ऐसी बैठकों में नृपेंद्र मिश्र भाग ले चुके हैं.

14 और 15 मई को होने वाली इस बैठक से पूर्व नृपेंद्र मिश्र श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे. स्थलीय निरीक्षण के दौरान नृपेंद्र मिश्र कार्यदायी निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों से विचार विमर्श करेंगे.

14 और 15 मई को सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन, प्रताप मिश्र और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भाग लेंगे. मंदिर निर्माण कार्य के तीसरे चरण के बाद अगले चरण में पत्थरों को निर्माण स्थल पर लाकर ढांचा तैयार करने की महत्वपूर्ण योजना पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 14, 2022, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.