ETV Bharat / state

समिति के अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण, बैठक में बनाई योजनाएं - अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

अयोध्या पहुंचे श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने राम मंदिर निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया. इसके बाद सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया.

अयोध्या.
अयोध्या.
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:35 PM IST

अयोध्याः श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने रविवार को राम मंदिर निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया. इसके बाद सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया. सोमवार को एक बार फिर से ट्रस्ट के पदाधिकारी निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ 37 लाख स्थानों पर अभियान चलाकर 11 करोड़ के आसपास परिवारों से संपर्क किया गया. अभियान के दौरान 31 मार्च तक 3200 करोड़ रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए आ चुके हैं.

अयोध्या.
चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ संस्थाओं द्वारा बुनियाद की ड्राइंग बनाई गई है. आईआईटी दिल्ली रिटायर्ड डायरेक्टर बीएस राजू,आईआईटी गुवाहाटी डॉ. सीताराम, एनआईटी सूरत के डायरेक्टर गांधी, सीवीआरआई रुड़की डॉ. गोपाल कृष्णन,आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर भट्टाचार्य, मुंबई के प्रोफेसर बनर्जी, आईआईटी चेन्नई के मनुसंथानम ने लंबे समय तक राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए होमवर्क किया है. इसके बाद निष्कर्ष निकला की मंदिर निर्माण स्थल का बहुत बड़ा क्षेत्र मलबे से भरा है. इसके बाद मलबा हटाने में लगभग दो महीने लगे. इस दौरान 400 फीट लंबा, 300 फीट चौड़ा और 50 फीट गहराई तक का मलबा निकाला. जब बालू मिली तब रिफिलिंग शुरू की गई.

यह भी पढ़ें-श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाले का आरोप, 2 करोड़ की जमीन के दिए 18 करोड़



चंपच राय ने बताया कि बैठक में ट्रस्ट के सभी 15 सदस्य मौजूद रहे. जिनमें अयोध्या के सर्किट हाउस परिसर में ट्रस्ट के 9 लोग पहुंचे थे, जबकि के परासरण, गोविंद देव गिरी महाराज, महंत नृत्य गोपाल दास सहित अन्य 6 लोग वर्चुअल जुड़े हुए थे. जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए. सोमवार को भी ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक होगी जिसमें एल एंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.

अयोध्याः श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने रविवार को राम मंदिर निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया. इसके बाद सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया. सोमवार को एक बार फिर से ट्रस्ट के पदाधिकारी निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ 37 लाख स्थानों पर अभियान चलाकर 11 करोड़ के आसपास परिवारों से संपर्क किया गया. अभियान के दौरान 31 मार्च तक 3200 करोड़ रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए आ चुके हैं.

अयोध्या.
चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ संस्थाओं द्वारा बुनियाद की ड्राइंग बनाई गई है. आईआईटी दिल्ली रिटायर्ड डायरेक्टर बीएस राजू,आईआईटी गुवाहाटी डॉ. सीताराम, एनआईटी सूरत के डायरेक्टर गांधी, सीवीआरआई रुड़की डॉ. गोपाल कृष्णन,आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर भट्टाचार्य, मुंबई के प्रोफेसर बनर्जी, आईआईटी चेन्नई के मनुसंथानम ने लंबे समय तक राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए होमवर्क किया है. इसके बाद निष्कर्ष निकला की मंदिर निर्माण स्थल का बहुत बड़ा क्षेत्र मलबे से भरा है. इसके बाद मलबा हटाने में लगभग दो महीने लगे. इस दौरान 400 फीट लंबा, 300 फीट चौड़ा और 50 फीट गहराई तक का मलबा निकाला. जब बालू मिली तब रिफिलिंग शुरू की गई.

यह भी पढ़ें-श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाले का आरोप, 2 करोड़ की जमीन के दिए 18 करोड़



चंपच राय ने बताया कि बैठक में ट्रस्ट के सभी 15 सदस्य मौजूद रहे. जिनमें अयोध्या के सर्किट हाउस परिसर में ट्रस्ट के 9 लोग पहुंचे थे, जबकि के परासरण, गोविंद देव गिरी महाराज, महंत नृत्य गोपाल दास सहित अन्य 6 लोग वर्चुअल जुड़े हुए थे. जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए. सोमवार को भी ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक होगी जिसमें एल एंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.