ETV Bharat / state

अयोध्या : 14 कोस की परिधि में बैन हो सकता है अंडा, मांस और मदिरा - शास्त्रीय सीमा

अयोध्या (Ayodhya) में गुरुवार को महंत परमहंस दास ने महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश उपाध्याय से शास्त्रीय सीमा 14 कोस की परिधि में मांस (Nonveg) और की मंदिरा की बिक्री पर रोक (Non veg banned in ayodhya) लगाने की मांग की.

अयोध्या
अयोध्या
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:59 PM IST

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन कर चर्चा में आने वाले तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने अयोध्या की धार्मिक सीमा 14 कोस में अंडा, मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. गुरुवार को महंत परमहंस दास ने अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांग के बारे में अवगत कराया. इस संबंध में महंत परमहंस दास ने एक ज्ञापन भी सौंपा.

महंत परमहंस दास ने मंदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की
ज्ञापन सौंपने के बाद महंत परमहंस दास ने कहा कि "अयोध्या का शाब्दिक अर्थ है जहां कभी युद्ध नहीं हुआ. इसीलिए हमारी मांग है कि अयोध्या की शास्त्रीय सीमा 14 कोस की परिधि में किसी भी प्रकार से किसी भी जीव की हत्या न हो, रक्तपात ना हो. यहां पर नशीले पदार्थों की बिक्री न हो और अंडा, मांस जैसे सामग्रियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाई जाए. पूर्व में भी पांच कोस की परिधि में अंडा मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग की गई थी, जिसे पूरा किया गया था. हमें विश्वास है कि अब 14 कोस की परिधि में भी इन पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या नगर निगम की बोर्ड बैठक में पास हुआ 276 करोड़ का बजट, सपा के पार्षदों ने दिया धरना

महंत परमहंस दास के ज्ञापन के संबंध में नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पूर्व में भी महंत जी द्वारा पांच कोष की परिधि में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक और मांस अंडे पर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई थी. उसे पूरा कर दिया गया है. अब अयोध्या की शास्त्रीय सीमा 14 कोस की परिधि में इन वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है. हम अपनी बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखेंगे और पूर्व की तरह 14 कोस की परिधि में भी इन पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा. महापौर ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि अगर चोरी छुपे पुलिस की मदद से इन पदार्थों की बिक्री करती हुई पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन कर चर्चा में आने वाले तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने अयोध्या की धार्मिक सीमा 14 कोस में अंडा, मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. गुरुवार को महंत परमहंस दास ने अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांग के बारे में अवगत कराया. इस संबंध में महंत परमहंस दास ने एक ज्ञापन भी सौंपा.

महंत परमहंस दास ने मंदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की
ज्ञापन सौंपने के बाद महंत परमहंस दास ने कहा कि "अयोध्या का शाब्दिक अर्थ है जहां कभी युद्ध नहीं हुआ. इसीलिए हमारी मांग है कि अयोध्या की शास्त्रीय सीमा 14 कोस की परिधि में किसी भी प्रकार से किसी भी जीव की हत्या न हो, रक्तपात ना हो. यहां पर नशीले पदार्थों की बिक्री न हो और अंडा, मांस जैसे सामग्रियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाई जाए. पूर्व में भी पांच कोस की परिधि में अंडा मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग की गई थी, जिसे पूरा किया गया था. हमें विश्वास है कि अब 14 कोस की परिधि में भी इन पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या नगर निगम की बोर्ड बैठक में पास हुआ 276 करोड़ का बजट, सपा के पार्षदों ने दिया धरना

महंत परमहंस दास के ज्ञापन के संबंध में नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पूर्व में भी महंत जी द्वारा पांच कोष की परिधि में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक और मांस अंडे पर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई थी. उसे पूरा कर दिया गया है. अब अयोध्या की शास्त्रीय सीमा 14 कोस की परिधि में इन वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है. हम अपनी बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखेंगे और पूर्व की तरह 14 कोस की परिधि में भी इन पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा. महापौर ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि अगर चोरी छुपे पुलिस की मदद से इन पदार्थों की बिक्री करती हुई पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.