ETV Bharat / state

Deepotsav in Ayodhya: दीपों की संख्या के साथ आयोजन का विस्तार, निरीक्षण कर तय की गई रणनीति

अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जहां डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश क्रम में दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने मंगलवार शाम को राम की पैड़ी के सभी घाटों का निरीक्षण किया.

Deepotsav in Ayodhya
Deepotsav in Ayodhya
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 8:38 AM IST

अयोध्या: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश क्रम में दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को सायं राम की पैड़ी के सभी घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के वक्त प्रो. सिंह ने हर घाटों की लंबाई व चौड़ाई को देखते हुए पदाधिकारियों के साथ दीए बिछाने की योजना पर चर्चा की.

प्रो. सिंह ने निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी पंप हाउस से लक्ष्मण किला आगे सद्गुरू सदन तक घाटों का बारीकी से जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने वालंटियर्स के दीए बिछाने व जलाने की पूरी प्रक्रिया से अवगत होते हुए पदाधिकारियों से तेजी के साथ क्रियान्वयन करने का निर्देश किया. इसके अतिरिक्त प्रो. अजय प्रताप ने दीए की संख्या में इजाफा से बढ़े घाटों का भी जायजा लिया.

इस बार दीपक की संख्या के साथ घाट की संख्या में भी होगी बढ़ोतरी
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के दिए गए निर्देशक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. इस बार के दीपोत्सव में प्रदेश शासन द्वारा 14 लाख 50 हजार का लक्ष्य दिया गया है. विश्वविद्यालय के 18 हजार से अधिक वालंटियर्स सभी घाटों पर 16 लाख से अधिक दीए बिछायेंगे व जलाएंगे. पूरे दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए कमेटियां बना दी गई है. सभी अपने-अपने कार्यों का निष्पादन तेजी के साथ कर रहे है. नोडल अधिकारी ने बताया कि पौराणिक नगरी अयोध्या प्रभु श्रीराम के नाम से जानी जाती है.यहां का दीपोत्सव की पूरे विश्व में चर्चा है. इस बार का छठवां दीपोत्सव एतिहासिक होगा. विश्वविद्यालय के वालंटियर्स पूरी मुस्तैदी के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. पुनः पांचवी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराएंगे.

इसे भी पढे़ं- दीपोत्सव पर अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में जलेंगे 21000 दीपक, नगर निगम ने बनाई रणनीति

अयोध्या: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश क्रम में दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को सायं राम की पैड़ी के सभी घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के वक्त प्रो. सिंह ने हर घाटों की लंबाई व चौड़ाई को देखते हुए पदाधिकारियों के साथ दीए बिछाने की योजना पर चर्चा की.

प्रो. सिंह ने निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी पंप हाउस से लक्ष्मण किला आगे सद्गुरू सदन तक घाटों का बारीकी से जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने वालंटियर्स के दीए बिछाने व जलाने की पूरी प्रक्रिया से अवगत होते हुए पदाधिकारियों से तेजी के साथ क्रियान्वयन करने का निर्देश किया. इसके अतिरिक्त प्रो. अजय प्रताप ने दीए की संख्या में इजाफा से बढ़े घाटों का भी जायजा लिया.

इस बार दीपक की संख्या के साथ घाट की संख्या में भी होगी बढ़ोतरी
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के दिए गए निर्देशक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. इस बार के दीपोत्सव में प्रदेश शासन द्वारा 14 लाख 50 हजार का लक्ष्य दिया गया है. विश्वविद्यालय के 18 हजार से अधिक वालंटियर्स सभी घाटों पर 16 लाख से अधिक दीए बिछायेंगे व जलाएंगे. पूरे दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए कमेटियां बना दी गई है. सभी अपने-अपने कार्यों का निष्पादन तेजी के साथ कर रहे है. नोडल अधिकारी ने बताया कि पौराणिक नगरी अयोध्या प्रभु श्रीराम के नाम से जानी जाती है.यहां का दीपोत्सव की पूरे विश्व में चर्चा है. इस बार का छठवां दीपोत्सव एतिहासिक होगा. विश्वविद्यालय के वालंटियर्स पूरी मुस्तैदी के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. पुनः पांचवी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराएंगे.

इसे भी पढे़ं- दीपोत्सव पर अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में जलेंगे 21000 दीपक, नगर निगम ने बनाई रणनीति

Last Updated : Sep 8, 2022, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.