ETV Bharat / state

अपहृत किशोरी का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं - अयोध्या में मां-बाप के सामने किशोरी का अपहरण

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मां-बाप के सामने किशोरी का अपहरण कर लिया गया. घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

अयोध्याः
अयोध्याः
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 6:49 PM IST

अयोध्याः जनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके से अपहृत किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है. घटना के 48 घंटे बीत गए मगर न तो किशोरी का कुछ पता है, ना अपहरण करने वाले बदमाशों का. पीड़िता के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन केस में आगे कोई सफलता नहीं मिली है.

करते रहे गुहार, किसी ने नहीं की मदद
वारदात की शिकार किशोरी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सुबह चार बजे शौच के लिए घर से निकली थी. इसी बीच बाइक सवार कलीम और उसके दो अन्य साथियों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. पीड़िता के पिता का कहना है कि वह मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उनकी एक न सुनी और उनकी बेटी को जबरन बाइक पर बैठाकर चले गए.

अपहृत किशोरी का सुराग नहीं
पुलिस बोली, अपहरणकर्ताओं से है पहले से जान-पहचान सीओ बीकापुर अजय कुमार के मुताबिक अपहृत किशोरी की बड़ी बहन की शादी थाना पूरा कलंदर बाजार में हुई है. अपनी बड़ी बहन के यहां छोटी बहन का आना जाना था. तभी एक लड़के का उस लड़की के साथ मेलजोल हो गया. उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं.जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.