ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ी से निकला 12 वर्षीय नागापना समारोह का जुलूस - अयोध्या हिंदी खबरें

अयोध्या में श्रीपंच रामानंदीय निर्वाणी आणि अखाड़ा हनुमानगढ़ी के 12 वर्षीय नागापना समारोह में शुक्रवार को धूमधाम से बैंडबाजे की धुन के बीच जुलूस निकाला गया.

नागापना समारोह का जुलूस निकाला
नागापना समारोह का जुलूस निकाला
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 12:46 AM IST

अयोध्या: श्रीपंच रामानंदीय निर्वाणी आणि अखाड़ा हनुमानगढ़ी के 12 वर्षीय नागापना समारोह में शुक्रवार को धूमधाम से बैंडबाजे की धुन के बीच जुलूस निकाला गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले जुलूस को देखने के लिए लोग उत्सुक दिखे.

निकाली गई यात्रा

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में राहुल गांधी को नोटिस

महंत ज्ञानदास की अध्यक्षता में सागरिया पट्टी का जुलूस निकला

अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास की अध्यक्षता में सागरिया पट्टी का जुलूस उनके आश्रम से उत्तराधिकारी महंत संजय दास की अगुवाई में निकला. इस जुलूस में बाबा माधव दास, डॉ. महेश दास, महंत जनार्दन दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास, आचार्य शशिकान्त दास, रघुनाथ दास, इंद्रदेव दास, रामदास आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए.

प्रशिक्षुओं को दिलाई गई शपथ

महंत संजय दास ने बताया कि सागरिया पट्टी में 100 प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई गई है. इस अवसर पर महंत संजय दास ने बताया कि सागरिया पट्टी में इस बार 100 प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाकर धर्म की रक्षा के लिए नागापना की सदस्यता दिलाई जाएगी. शपथ चरण पादुका पर होगी.


उज्जैनियां पट्टी का जुलूस धूमधाम से निकला

उज्जैनियां पट्टी का जुलूस महंत संतराम दास की अगुवाई में निकला. इस जुलूस में महंत अवधेश दास, महंत रामकुमार दास, पुजारी रमेश दास, पुजारी राजू दास, महंत कल्याण दास, कथावाचक बृजेश दास, मुकेश दास, दीप नारायण दास और लक्ष्मण दास प्रमुख रूप से शामिल रहे. पुजारी रमेश दास ने बताया कि इस बार उज्जैनियां पट्टी में करीब तीन सौ नए सन्तों को नागापना की शपथ दिलाई जाएगी. नागापना का जुलूस हनुमानगढ़ी से निकलकर, नयाघाट, सरयू तट पर पहुंचा. संतो ने सरयू स्नान कर पूजन किया. इसके बाद जानकी महल, मणिराम छावनी होकर जुलूस की वापसी हुई.

अयोध्या: श्रीपंच रामानंदीय निर्वाणी आणि अखाड़ा हनुमानगढ़ी के 12 वर्षीय नागापना समारोह में शुक्रवार को धूमधाम से बैंडबाजे की धुन के बीच जुलूस निकाला गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले जुलूस को देखने के लिए लोग उत्सुक दिखे.

निकाली गई यात्रा

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में राहुल गांधी को नोटिस

महंत ज्ञानदास की अध्यक्षता में सागरिया पट्टी का जुलूस निकला

अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास की अध्यक्षता में सागरिया पट्टी का जुलूस उनके आश्रम से उत्तराधिकारी महंत संजय दास की अगुवाई में निकला. इस जुलूस में बाबा माधव दास, डॉ. महेश दास, महंत जनार्दन दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास, आचार्य शशिकान्त दास, रघुनाथ दास, इंद्रदेव दास, रामदास आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए.

प्रशिक्षुओं को दिलाई गई शपथ

महंत संजय दास ने बताया कि सागरिया पट्टी में 100 प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई गई है. इस अवसर पर महंत संजय दास ने बताया कि सागरिया पट्टी में इस बार 100 प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाकर धर्म की रक्षा के लिए नागापना की सदस्यता दिलाई जाएगी. शपथ चरण पादुका पर होगी.


उज्जैनियां पट्टी का जुलूस धूमधाम से निकला

उज्जैनियां पट्टी का जुलूस महंत संतराम दास की अगुवाई में निकला. इस जुलूस में महंत अवधेश दास, महंत रामकुमार दास, पुजारी रमेश दास, पुजारी राजू दास, महंत कल्याण दास, कथावाचक बृजेश दास, मुकेश दास, दीप नारायण दास और लक्ष्मण दास प्रमुख रूप से शामिल रहे. पुजारी रमेश दास ने बताया कि इस बार उज्जैनियां पट्टी में करीब तीन सौ नए सन्तों को नागापना की शपथ दिलाई जाएगी. नागापना का जुलूस हनुमानगढ़ी से निकलकर, नयाघाट, सरयू तट पर पहुंचा. संतो ने सरयू स्नान कर पूजन किया. इसके बाद जानकी महल, मणिराम छावनी होकर जुलूस की वापसी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.