अयोध्या: रामनगरी में भगवान राम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसको देखते हुए अयोध्या में ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. इसी क्रम में राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत कचहरी के बाहर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. पार्किंग में 282 चार पहिया वाहन और 309 दो पहिया वाहन एक साथ खड़े किए जा सकेंगे. इससे कचहरी के बाहर मुख्य मार्ग पर अधिवक्ताओं और वादकारियों के वाहनों से लगने वाले जाम से अब नगर वासियों को निजात मिलेगी.
चार पहिया और दो पहिया वाहन एक साथ पार्क: बता दें कि साल 2007 में कचहरी में हुए बम ब्लास्ट कांड के बाद परिसर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिला प्रशासन की अधिकारियों के अतिरिक्त किसी अन्य का वाहन कचहरी परिसर में दाखिल नहीं होता है. इस समस्या का निदान करने के लिए अधिवक्ता संघ की ओर से कई बार शासन से मांग की जा रही थी. अधिवक्ताओं की इस मांग को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 37 करोड़ की लागत वाली स्मार्ट वाहन पार्किंग एवं दुकानों का निर्माण करने की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था सीएनडीएस जल निगम को सौंप दिया था. जिसका कार्य लगभग 96% पूरा हो चुका है और जल्द ही इसका उद्घाटन होगा.
इसे भी पढ़े-19 साल से बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन केंद्र: 500 करोड़ खर्च, 7 मंजिला धाम; PM मोदी करेंगे उद्धाटन
पार्किंग में दुकान और कैंटीन की व्यवस्था: 20 मार्च 2022 को मल्टी लेवल पार्किंग की बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ था. इस मल्टी लेवल पार्किंग में 282 चार पहिया वाहन 309 दो पहिया वाहन 15 दुकान और एक कैंटीन की व्यवस्था की गई है. इस बिल्डिंग में चार लिफ्ट भी लगाई गई है. इसके अलावा ई-चार्जिंग पॉइंट भी बनाया गया. 15 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा दी गई थी. सीमा के अंदर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. शीघ्र ही अधिवक्ता और वादकारी अपने वाहन मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी कर सकेंगे करेंगे.
यह भी पढ़े-देखिए भगवान रामलला के गर्भगृह की अद्भुत तस्वीरें, पत्थरों पर खास नक्काशी