अयोध्या: बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर राष्ट्रीय जलमार्ग 40 का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की है. सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि मंत्री से अयोध्या के गंजा में बनने वाले केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान सिपेट गुप्तारघाट से अयोध्या तक रामायण क्रूज एवं गुप्तारघाट से माझीघाट राष्ट्रीय जलमार्ग 40 का कार्य शीघ्र शुरु हो इस सम्बंध में मुलाकात की.
रामायण क्रूज इस वर्ष के अंत तक चलाया जायेगा
सांसद ने बताया कि गंजा में बनने वाले सिपेट का शिलान्यास फरवरी के अंत में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे. रामायण क्रूज इस वर्ष के अंत तक चलाया जायेगा. गुप्तारघाट से मांझी घाट जलमार्ग-40 के विकास पर मंत्रालय अध्ययन कर रहा है. रामायण क्रूज में रामायण पर आधारित प्रभु श्रीराम जीवन चरित्र को दर्शाया जायेगा.
सिपेट के प्रारम्भ होने से छात्रों के बाहर नहीं जाना पड़ेगा
लल्लू सिंह ने बताया कि केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान सिपेट के प्रारम्भ हो जाने से यहां के छात्रों के बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उनको यहीं पर तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. वर्तमान समय में यह सर्वोच्च तकनीकी संस्थान है. यहां से प्राप्त शिक्षा धारकों को रोजगार मिलना सुनिश्चित है. सांसद लल्लू सिंह ने सीपेट संस्थान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को अयोध्या वासियों की ओर से धन्यवाद दिया.