अयोध्या: कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एक बार फिर छात्र नेता आंदोलन की राह पर हैं. महाविद्यालय प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को फिर से छात्रों ने अनशन शुरू कर दिया.
10 फरवरी तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने का दिया था आश्वासन
महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य कक्ष के सामने धरने पर बैठे छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन ने 10 फरवरी तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अब कॉलेज प्रशासन हीलाहवाली कर रहा है.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई
तिथि बीत जाने के बावजूद कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई. वहीं, प्रदेश के कई संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.
पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में सहयोग का संदेश दे रही युवा जागृति यात्रा
छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर कोई कानूनी अड़चन भी नहीं
कॉलेज प्रशासन के सामने छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर कोई कानूनी अड़चन भी नहीं है. आंदोलित छात्र नेताओं का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. गुरुवार को आंदोलन में छात्र नेता मोहित यादव, देवेश विक्रम सिंह, हार्दिक यादव, सूर्यभान आजाद, आयुष ओझा, अभिषेक यादव, मयंक सिंह, संतोष वर्मा, निखिल यादव, आयुष श्रीवास्तव आदि ने शिरकत की.