अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अयोध्या ग्रीन जोन में है. अब तक यहां कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. वहीं विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि भगवान राम की कृपा से जिले में एक भी केस सामने नहीं आया है. ऐसा न हो कि कोई दिक्कत खड़ी हो जाए. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है.
राम नगरी की सीमा से सटे 3 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. गोंडा, बस्ती और सुलतानपुर में कोविड-19 (COVID-19) के मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि प्रभु श्री राम की कृपा से अयोध्या अब तक बची हुई है. उन्होंने कहा है कि कोई दिक्कत न खड़ी हो जाए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
विधायक ने कहा कि लगातार स्थिति की समीक्षा की जा रही है. बाहर से आने-जाने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर है. वहीं आमजन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दवा, फल, सब्जियों की दुकानें और राशन की दुकानों को लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराने के निर्देश के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं.
सीएम योगी के पिता की मृत्यु और उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी के शामिल न हो पाने पर अयोध्या विधायक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस विषय पर कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग के कारण सीएम अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके, लेकिन हम सब एक साथ भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.