अयोध्या: जिले के रुदौली विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सैदपुर बकचुना मार्ग का विधायक रामचंद्र यादव ने शिलान्यास किया. आजादी के लगभग 70 वर्षों बाद सैदपुर बकचुना मार्ग के दिन बदलने वाले हैं. इसके निर्माण के बाद लोगों को आवागमन में आसानी होगी. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में इलाके के ग्रामीण मौजूद रहे. इस मार्ग के बनने से पूरे इलाके के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर से लखनऊ के बीच जल्द बनेगी सिक्स लेन सड़क
4 करोड़ 69 लाख की लागत से बनेगा बेतवा पुल और मार्ग
भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने राज्य योजना के तहत 4 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 2.7 किमी मार्ग और बेतवा पुल का भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम से पहले कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का फूलमाला से स्वागत किया. सैदपुर और बकचुना मार्ग दो विधानसभा क्षेत्रों मिल्कीपुर और रुदौली को आपस में जोड़ता है. यही नहीं यह रास्ता नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के लिए अब सबसे आसान रास्ता साबित होगा.
भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने चुनाव के दरमियान वोट की राजनीति करने के लिए सैदपुर और बकचुना मार्ग पर शिलापट लगा दिया था. हमारे गरीब किसान भाई इनकी हरकतो से वाकिफ हो चके हैं.