अयोध्या : पटरंगा थानाक्षेत्र के गरौड़ा गांव में बीते शुक्रवार से घर से लापता युवती का शव शनिवार शाम गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले में युवती के पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार की है.
परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के कहने पर ही युवती एक पेड़ के चक्कर लगाने गई थी. इसके बाद वह घर से लापता हो गई और उसका शव खेत में मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर पूरे गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं.
बता दें कि मामला पटरंगा थानाक्षेत्र के गरौड़ा गांव का है. युवती के पिता पीतांबर के मुताबिक युवती का स्वास्थ्य खराब रहता था. इसके चलते वह गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर भगेलु के संपर्क में थी. बीमारी ठीक करने के नाम पर भगेलु ने उसे एक पेड़ के चक्कर लगाने के लिए भेजा था. इसके बाद शुक्रवार शाम से वह लापता थी. शनिवार शाम उनकी बेटी का शव गन्ने के खेत में मिला.
यह भी पढ़ें- बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में पाकिस्तानी आतंकी शामिल: आईजीपी
क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि गरौड़ा के रहने वाले पीतांबर ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि उसकी 20 वर्षीय बेटी का शव गांव के बाहर सुमिरन यादव के खेत में पड़ा मिला. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शिकायत के आधार पर झोलाछाप डॉक्टर भगेलू को हिरासत में ले लिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप