ETV Bharat / state

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, सबसे बड़ा खाद्य उत्पादक प्रदेश बना यूपी - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय

अयोध्या जिले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की नई खोज के चलते यूपी अब सबसे बड़ा खाद्य उत्पादक प्रदेश बन गया है. वह आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के परिसर में लगे तीन दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी में बोल रहे थे.

कृषि मेला.
कृषि मेला.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 9:32 PM IST

अयोध्या: प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के खेलकूद मैदान पर तीन दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी, प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत मौजू रहें.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने मौजूद कृषि वैज्ञानिकों से अपील करते हुए कहा कि नई से नई तकनीकी किसानों तक पहुंचाएं, जिससे किसान लाभान्वित होकर आगे बढ़े. पीएम मोदी का भी सपना है कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाए और वह खुशहाल व समृद्धि हो.


प्रदेश में 89 कृषि विज्ञान केंद्र

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में 89 कृषि विज्ञान केंद्र हैं. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अभी हाल ही में 8 कृषि विज्ञान केंद्रों की सौगात मिली है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा 95 करोड़ के लागत की 39 परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह परियोजनाएं व्यापक परिवर्तन करेंगी. उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की नई- नई खोज के चलते उत्तर प्रदेश अब सबसे बड़ा खाद्य उत्पादक प्रदेश हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में 20 कृषि वैज्ञानिक केंद्र और खोले जाने का प्रस्ताव है.


दूध एवं मत्स्य उत्पादन में नंबर-1 पर यूपी

दूध एवं मत्स्य उत्पादन में यूपी इस समय पूरे देश में नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि नई खोज और नई परियोजनाएं के तहत उत्तर प्रदेश कृषि के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्र ने किया. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी, प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री सुरेश पासी, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक बीकापुर शोभा सिंह चौहान, अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें.

अयोध्या: प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के खेलकूद मैदान पर तीन दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी, प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत मौजू रहें.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने मौजूद कृषि वैज्ञानिकों से अपील करते हुए कहा कि नई से नई तकनीकी किसानों तक पहुंचाएं, जिससे किसान लाभान्वित होकर आगे बढ़े. पीएम मोदी का भी सपना है कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाए और वह खुशहाल व समृद्धि हो.


प्रदेश में 89 कृषि विज्ञान केंद्र

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में 89 कृषि विज्ञान केंद्र हैं. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अभी हाल ही में 8 कृषि विज्ञान केंद्रों की सौगात मिली है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा 95 करोड़ के लागत की 39 परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह परियोजनाएं व्यापक परिवर्तन करेंगी. उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की नई- नई खोज के चलते उत्तर प्रदेश अब सबसे बड़ा खाद्य उत्पादक प्रदेश हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में 20 कृषि वैज्ञानिक केंद्र और खोले जाने का प्रस्ताव है.


दूध एवं मत्स्य उत्पादन में नंबर-1 पर यूपी

दूध एवं मत्स्य उत्पादन में यूपी इस समय पूरे देश में नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि नई खोज और नई परियोजनाएं के तहत उत्तर प्रदेश कृषि के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्र ने किया. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी, प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री सुरेश पासी, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक बीकापुर शोभा सिंह चौहान, अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें.

Last Updated : Dec 20, 2020, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.