अयोध्या: यूपी सरकार में राज्य मंत्री सुनील भराला आज अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान देकर तहलका मचा दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सालों से चला आ रहा राजनीतिक कोढ़ दूर किया है अनुच्छेद 370 को खत्म किया है. अब ऐसे ही सीएम योगी भी जल्द ही रातों रात राम मंदिर बनाकर भक्तों की प्रतीक्षा खत्म करेंगे.
योगी बनवाएंगे श्रीराम मंदिर-
- जिस तरह से पाक में एयर स्ट्राइक हुआ, अनुच्छेद 370 हटा, उसी तरह से अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा.
- उन्होंने कहा कि सीएम योगी करते हैं वह काम जो कोई सोच भी नहीं सकता है.
- कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं है.
- जो अधिकारी कांवड़ यात्रा का विरोध करते थे वही अब पुष्प वर्षा कर रहे हैं.
- सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध शादी ब्याह बारात में डीजे पर है.
श्रम विभाग के प्रचार प्रसार की बनेगी रणनीति-
- उन्होंने कहा श्रम विभाग के प्रचार प्रसार की अब तक कोई रणनीति नही थी.
- प्रचार प्रसार की अब बनेगी रणनीति,जिससे विभाग की योजनाएं श्रमिकों तक पहुंच सके.
- राम लला का दर्शन कर खुद को गौरवान्वित महसूस किया.
- उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ भी की.
इसे भी पढ़ें:- चीफ जस्टिस को रिटायरमेंट से पहले इतिहास बनाकर जाना चाहिए-आचार्य सत्येंद्र दास