अयोध्या: सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बजट गोष्ठी में प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि कोविड काल की कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम देने वाला सर्वजन हिताय बजट सरकार ने प्रस्तुत किया है.
नए दशक का बुनियादी दृष्टिपत्र बजट
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण, आकांक्षी भारत के समावेशी विकास, नवाचार और शोध, मिनिमम गवमेंट मैक्सिमम गर्वनेंस, पूंजी व अवसंरचना, मानव जीवन में सुगमता का संचार के छह स्तम्भों को रेखांकित करने वाला नए दशक का बुनियादी दृष्टिपत्र बजट है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने हर गरीब का ख्याल रखा. इसका पूरा प्रयास किया गया कि कोई भूखा न सोए. हर घर में चूल्हा जले, इसके लिए सरकार ने 1 लाख 75 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया. 8 करोड़ महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर दिया. जनधन खातों में 80 करोड़ रुपये दिए गए.
विकसित देशों में भी खाने के लिए मार हुई, लेकिन पूरे भारत में एक इंसान भूखा नहीं रहा. सरकार के साथ भाजपा संगठन ने भी इसमें योगदान दिया. प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता ने इसमें सहयोग किया. किसी को कुछ नहीं मिला तो पांच पैकेट भोजन की घर पर बनाकर बंटवा दिया. किसी ने घर पर निर्माण करके दस मास्क ही लोगों में बांट दिए. कोरोना महामारी के दौरान सभी लोगों ने एकजुट होकर लोगों की मदद की.
योजनाओं की श्रृखलाएं प्रदान की गईं
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में गरीबों का विकास है. इसके लिए योजनाओं की श्रृखलाएं प्रदान की गई हैं. महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सर्वांगीण विकास की अवधारणा पर सरकार काम कर रही है. विकास से कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे, ऐसा सरकार का प्रयास है.
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान के संकल्पों के साथ योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रदान किया गया है. रुदौली विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ता प्रदान करने के साथ ही किसानों की उपज को दोगुना, सड़क व परिवहन को मजबूती प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है.