अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में शनिवार की देर शाम विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बाद 'अयोध्या की रामलीला' का शुभारंभ हुआ. रामलीला का शुभारंभ करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में संस्कृति मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी स्वयं पहुंचे . इसके अलावा उद्घाटन सत्र में मौजूद अन्य अतिथियों में दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
रामलीला का यह पहला प्रदर्शन
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर अयोध्या में बॉलीवुड कलाकारों द्वारा मंचित की जा रही रामलीला का यह पहला प्रदर्शन है. जिसमें 20 से अधिक बॉलीवुड कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. रामलीला स्थल पर भगवान राम की एक विशेष प्रतिमा की स्थापना भी की गई है, जिस प्रतिमा के निर्माण में उन सभी पवित्र स्थानों की मिट्टी का प्रयोग किया गया है, जहां-जहां पर भगवान राम के चरण पड़े थे.
उद्घाटन सत्र में पहुंचे प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अयोध्या में होने वाले इस आयोजन से ना सिर्फ अयोध्या की गरिमा और बढ़ेगी बल्कि इस तरह के आयोजन इस धार्मिक नगरी के पर्यटन विकास और आर्थिक विकास में भी सहायक होंगे. इस आयोजन से दुनिया भर के लोग भगवान राम की लीला को और बेहतर समझ सकेंगे.उनका कहना था कि हमारी सरकार का प्रयास है कि पर्यटन के माध्यम से धार्मिक नगरी अयोध्या में रोजगार को और मजबूत किया जाए. आस्था के साथ ही यहां के लोगों को व्यवसाय भी मिले, इसके लिए भी हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
अयोध्या की इस रामलीला में बॉलीवुड के जो मशहूर कलाकार अपने अभिनय की प्रस्तुति देंगे उनमें बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में,असरानी नारद की भूमिका में, शहबाज खान रावण की भूमिका में, अवतार गिल सुबाहु और महाराजा जनक की भूमिका में, रजा मुराद अहिरावण की भूमिका में, फिल्म स्टार राजेश पुरी श्रुति कंस और निषादराज की भूमिका में, अभिनेता राकेश बेदी विभीषण की भूमिका में, भगवान राम की भूमिका में सोनू डागर और सीता की भूमिका में कविता जोशी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और भाजपा के वरिष्ठ नेता और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी रामलीला मंचन में शामिल होंगे. यह आयोजन 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में चलेगा. इस रामलीला का प्रसारण दूरदर्शन और फेसबुक यूट्यूब माध्यमों के अलावा कई अन्य चैनलों पर किया जा रहा है.