ETV Bharat / state

'अयोध्या की रामलीला' में बोले नीलकंठ तिवारी- आस्था और पर्यटन का संगम बनेगी रामनगरी

यूपी के अयोध्या में आज सरयू तट के किनारे बॉलीवुड स्टारों से सजी रामलीला का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन सत्र में शामिल योगी सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजनों से राम नगरी को एक अलग पहचान मिलेगी. ऐसे आयोजनों से न सिर्फ अयोध्या का महत्व बढ़ेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

रामलीला का उद्घाटन
रामलीला का उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 11:03 PM IST

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में शनिवार की देर शाम विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बाद 'अयोध्या की रामलीला' का शुभारंभ हुआ. रामलीला का शुभारंभ करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में संस्कृति मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी स्वयं पहुंचे . इसके अलावा उद्घाटन सत्र में मौजूद अन्य अतिथियों में दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

रामलीला का उद्घाटन.

रामलीला का यह पहला प्रदर्शन


कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर अयोध्या में बॉलीवुड कलाकारों द्वारा मंचित की जा रही रामलीला का यह पहला प्रदर्शन है. जिसमें 20 से अधिक बॉलीवुड कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. रामलीला स्थल पर भगवान राम की एक विशेष प्रतिमा की स्थापना भी की गई है, जिस प्रतिमा के निर्माण में उन सभी पवित्र स्थानों की मिट्टी का प्रयोग किया गया है, जहां-जहां पर भगवान राम के चरण पड़े थे.

अयोध्या की रामलीला में कलाकारों की प्रस्तुति.
अयोध्या की रामलीला में कलाकारों की प्रस्तुति.
उद्घाटन सत्र में पहुंचे प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी


उद्घाटन सत्र में पहुंचे प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अयोध्या में होने वाले इस आयोजन से ना सिर्फ अयोध्या की गरिमा और बढ़ेगी बल्कि इस तरह के आयोजन इस धार्मिक नगरी के पर्यटन विकास और आर्थिक विकास में भी सहायक होंगे. इस आयोजन से दुनिया भर के लोग भगवान राम की लीला को और बेहतर समझ सकेंगे.उनका कहना था कि हमारी सरकार का प्रयास है कि पर्यटन के माध्यम से धार्मिक नगरी अयोध्या में रोजगार को और मजबूत किया जाए. आस्था के साथ ही यहां के लोगों को व्यवसाय भी मिले, इसके लिए भी हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

उद्घाटन सत्र में मौजूद लोग.
उद्घाटन सत्र में मौजूद लोग.
'भगवान राम के जीवन को समझने के लिए अयोध्या आना बहुत आवश्यक'रामलीला में महाराजा दशरथ और सुबाहु का रोल निभा रहे मशहूर फिल्म कलाकार अवतार गिल ने कहा कि इससे पहले भी वह दिल्ली में कई वर्षों से रामलीला के मंचन में शामिल रहे हैं, लेकिन उनके लिए यह सौभाग्य का विषय है कि अयोध्या में रामलीला मंचन में शामिल होने का उन्हें अवसर मिला है. अवतार गिल ने कहा कि भगवान राम के जीवन को समझने के लिए अयोध्या आना बहुत आवश्यक है. यहां आकर बहुत कुछ देखने और समझने का मौका मिला जो शायद किताबों में पढ़ कर ना मिला हो. मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि अयोध्या की रामलीला में मैं भी किरदार निभा रहा हूं. 17 से 25 अक्टूबर तक होगा आयोजन


अयोध्या की इस रामलीला में बॉलीवुड के जो मशहूर कलाकार अपने अभिनय की प्रस्तुति देंगे उनमें बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में,असरानी नारद की भूमिका में, शहबाज खान रावण की भूमिका में, अवतार गिल सुबाहु और महाराजा जनक की भूमिका में, रजा मुराद अहिरावण की भूमिका में, फिल्म स्टार राजेश पुरी श्रुति कंस और निषादराज की भूमिका में, अभिनेता राकेश बेदी विभीषण की भूमिका में, भगवान राम की भूमिका में सोनू डागर और सीता की भूमिका में कविता जोशी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और भाजपा के वरिष्ठ नेता और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी रामलीला मंचन में शामिल होंगे. यह आयोजन 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में चलेगा. इस रामलीला का प्रसारण दूरदर्शन और फेसबुक यूट्यूब माध्यमों के अलावा कई अन्य चैनलों पर किया जा रहा है.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में शनिवार की देर शाम विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बाद 'अयोध्या की रामलीला' का शुभारंभ हुआ. रामलीला का शुभारंभ करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में संस्कृति मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी स्वयं पहुंचे . इसके अलावा उद्घाटन सत्र में मौजूद अन्य अतिथियों में दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

रामलीला का उद्घाटन.

रामलीला का यह पहला प्रदर्शन


कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर अयोध्या में बॉलीवुड कलाकारों द्वारा मंचित की जा रही रामलीला का यह पहला प्रदर्शन है. जिसमें 20 से अधिक बॉलीवुड कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. रामलीला स्थल पर भगवान राम की एक विशेष प्रतिमा की स्थापना भी की गई है, जिस प्रतिमा के निर्माण में उन सभी पवित्र स्थानों की मिट्टी का प्रयोग किया गया है, जहां-जहां पर भगवान राम के चरण पड़े थे.

अयोध्या की रामलीला में कलाकारों की प्रस्तुति.
अयोध्या की रामलीला में कलाकारों की प्रस्तुति.
उद्घाटन सत्र में पहुंचे प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी


उद्घाटन सत्र में पहुंचे प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अयोध्या में होने वाले इस आयोजन से ना सिर्फ अयोध्या की गरिमा और बढ़ेगी बल्कि इस तरह के आयोजन इस धार्मिक नगरी के पर्यटन विकास और आर्थिक विकास में भी सहायक होंगे. इस आयोजन से दुनिया भर के लोग भगवान राम की लीला को और बेहतर समझ सकेंगे.उनका कहना था कि हमारी सरकार का प्रयास है कि पर्यटन के माध्यम से धार्मिक नगरी अयोध्या में रोजगार को और मजबूत किया जाए. आस्था के साथ ही यहां के लोगों को व्यवसाय भी मिले, इसके लिए भी हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

उद्घाटन सत्र में मौजूद लोग.
उद्घाटन सत्र में मौजूद लोग.
'भगवान राम के जीवन को समझने के लिए अयोध्या आना बहुत आवश्यक'रामलीला में महाराजा दशरथ और सुबाहु का रोल निभा रहे मशहूर फिल्म कलाकार अवतार गिल ने कहा कि इससे पहले भी वह दिल्ली में कई वर्षों से रामलीला के मंचन में शामिल रहे हैं, लेकिन उनके लिए यह सौभाग्य का विषय है कि अयोध्या में रामलीला मंचन में शामिल होने का उन्हें अवसर मिला है. अवतार गिल ने कहा कि भगवान राम के जीवन को समझने के लिए अयोध्या आना बहुत आवश्यक है. यहां आकर बहुत कुछ देखने और समझने का मौका मिला जो शायद किताबों में पढ़ कर ना मिला हो. मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि अयोध्या की रामलीला में मैं भी किरदार निभा रहा हूं. 17 से 25 अक्टूबर तक होगा आयोजन


अयोध्या की इस रामलीला में बॉलीवुड के जो मशहूर कलाकार अपने अभिनय की प्रस्तुति देंगे उनमें बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में,असरानी नारद की भूमिका में, शहबाज खान रावण की भूमिका में, अवतार गिल सुबाहु और महाराजा जनक की भूमिका में, रजा मुराद अहिरावण की भूमिका में, फिल्म स्टार राजेश पुरी श्रुति कंस और निषादराज की भूमिका में, अभिनेता राकेश बेदी विभीषण की भूमिका में, भगवान राम की भूमिका में सोनू डागर और सीता की भूमिका में कविता जोशी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और भाजपा के वरिष्ठ नेता और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी रामलीला मंचन में शामिल होंगे. यह आयोजन 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में चलेगा. इस रामलीला का प्रसारण दूरदर्शन और फेसबुक यूट्यूब माध्यमों के अलावा कई अन्य चैनलों पर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.