ETV Bharat / state

मैं शिवसेना का सम्मान करता हूं, लेकिन कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाने का विरोध: परमहंस दास - परमहंस दास

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या पहुंचे. वहीं यहां परमहंस दास ने उनके दौरे से पहले ही काले झंडे दिखाने का एलान किया था. उनके इस एलान को देखते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया.

etv bharat
परमहंस दास से बातचीत.
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 6:34 PM IST

अयोध्या: श्री रामलला क्षेत्र में दर्शन के बाद हाउस अरेस्ट हुए तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा, "मेरा विरोध उद्धव ठाकरे का कभी नहीं रहा, मैं शिवसेना का सम्मान करता हूं. कांग्रेस के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे ने जिस तरह से सरकार बनाई गई है, वो पूरी तरह से हिंदू विचारधारा के खिलाफ है, इसलिए मैंने विरोध करने का एलान किया था. क्योंकि कांग्रेस हमेशा से ही हिंदुत्व का विरोध करती रही है और उस पार्टी से उद्धव ठाकरे ने गठबंधन कर सरकार बनाई है".

परमहंस दास से बातचीत.

बता दें, श्री रामलला के दर्शन के लिए उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या आए थे. परमहंस दास ने उनके इस दौरे के विरोध का एलान किया था. इसके बाद ही उन्हें दोपहर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया था. उनका कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदू विधारधारा का विरोध किया है, लेकिन शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा से हटकर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है. इसलिए वह उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: सपा सांसद आजम खां पर एक और मुकदमा दर्ज

अयोध्या: श्री रामलला क्षेत्र में दर्शन के बाद हाउस अरेस्ट हुए तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा, "मेरा विरोध उद्धव ठाकरे का कभी नहीं रहा, मैं शिवसेना का सम्मान करता हूं. कांग्रेस के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे ने जिस तरह से सरकार बनाई गई है, वो पूरी तरह से हिंदू विचारधारा के खिलाफ है, इसलिए मैंने विरोध करने का एलान किया था. क्योंकि कांग्रेस हमेशा से ही हिंदुत्व का विरोध करती रही है और उस पार्टी से उद्धव ठाकरे ने गठबंधन कर सरकार बनाई है".

परमहंस दास से बातचीत.

बता दें, श्री रामलला के दर्शन के लिए उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या आए थे. परमहंस दास ने उनके इस दौरे के विरोध का एलान किया था. इसके बाद ही उन्हें दोपहर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया था. उनका कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदू विधारधारा का विरोध किया है, लेकिन शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा से हटकर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है. इसलिए वह उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: सपा सांसद आजम खां पर एक और मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.