अयोध्या: कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण घाट पुलिस चौकी स्थित एक मंदिर के महंत पर किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइफ सुलतानपुर को दी. पीड़ित ने बताया कि महंत ने उसे दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
समन्वयक चाइल्ड लाइफ सुलतानपुर की तहरीर पर महंत के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है.
मंदिर में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा था पीड़ित
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि पीड़ित मंदिर में महंत के साथ रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा था. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें- चारा काटने गई किशोरी से गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म