ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि विवाद: हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास को मिली जान से मारने की धमकी - राम जन्मभूमि विवाद

अयोध्या विवाद को लेकर हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इसके बाद महंत धर्मदास ने राम जन्मभूमि थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

महंत धर्मदास को मिली जान से मारने की धमकी.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 3:08 PM IST

अयोध्या: राम जन्मभूमि विवाद से जुड़े हिन्दू पक्षकार महंत धर्मदास को बार-बार फोन पर धमकी मिल रही है. पिछले कुछ महीनों में उन्हें 40 बार धमकी और अपशब्द भरे फोन किए गए हैं. महंत धर्मदास ने धमकी भरे फोन की शिकायत राम जन्मभूमि थाने में की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

महंत धर्मदास को मिली जान से मारने की धमकी.

महंत धर्मदास को फोन पर मिली धमकी

  • अयोध्या विवाद से जुड़े हिन्दू पक्षकार और हनुमान गढ़ी के महंत धर्मदास को फोन पर धमकी मिली है.
  • महंत धर्मदास को पिछले कुछ महीनों में करीब 40 बार फोन पर धमकी मिल चुकी है.
  • महंत धर्मदास ने अनजान नंबर से फोन पर धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दे दी है.
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महंत धर्मदास को सुरक्षा प्रदान की है.

अयोध्या: राम जन्मभूमि विवाद से जुड़े हिन्दू पक्षकार महंत धर्मदास को बार-बार फोन पर धमकी मिल रही है. पिछले कुछ महीनों में उन्हें 40 बार धमकी और अपशब्द भरे फोन किए गए हैं. महंत धर्मदास ने धमकी भरे फोन की शिकायत राम जन्मभूमि थाने में की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

महंत धर्मदास को मिली जान से मारने की धमकी.

महंत धर्मदास को फोन पर मिली धमकी

  • अयोध्या विवाद से जुड़े हिन्दू पक्षकार और हनुमान गढ़ी के महंत धर्मदास को फोन पर धमकी मिली है.
  • महंत धर्मदास को पिछले कुछ महीनों में करीब 40 बार फोन पर धमकी मिल चुकी है.
  • महंत धर्मदास ने अनजान नंबर से फोन पर धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दे दी है.
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महंत धर्मदास को सुरक्षा प्रदान की है.
Intro:8808540402 दिनेश मिश्रा,
.अयोध्या विवाद से जुड़े हिन्दू पक्षकार महंत धर्मदास को फोन पर धमकी मिली है । विगत कुछ महीनों में 40 बार धमकी व अपशब्द भरे फोन महंत धर्मदास को किया गया है । महंत धर्मदास ने धमकी भरे की शिकायत राम जन्मभूमि थाने में किया है । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है । जिला प्रशासन ने हिन्दू पक्षकार महंत धर्म दास को सुरक्षा प्रदान किया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Body:अयोध्या विवाद से जुड़े श्री राम जन्मभूमि के हिन्दू पक्षकार व हनुमान गढ़ी के संत महंत धर्मदास को फोन पर धमकी मिली है । महंत धर्मदास को विगत कुछ महीनों में 40 बार फोन पर अपशब्दों के साथ धमकी दी गई है । अनजान फोन व धमकी के मामले की सूचना महंत धर्मदास ने पुलिस को दी है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महंत धर्मदास को सुरक्षा प्रदान किया है । महंत धर्मदास ने कहा कि वह मुख्य हिन्दू पक्षकार है । रामलला की लड़ाई लड़ रहे हूं । ऐसे धमकी भरे फोन से वह डरने वाले नही है । पुलिस अपना काम कर रही है ।
Conclusion:महंत धर्मदास श्री राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार है साथ ही हनुमान गढ़ी से जुड़े संत है । महंत धर्मदास को धमकी भरे फोन आने की सूचना के बाद से पुलिस व जिला प्रशासन हरकत में आ गया है । राम जन्मभूमि थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज किया गया है । महंत धर्मदास को पुलिस की सुरक्षा प्रदान की गई है । पुलिस इस विषय मे गंभीरता से जांच में जुट गई है। इस वक़्त ऐसे फोन आना कहिं न कहिं गंभीर मामले को भी दिखाता है, क्योंकि आने वाले अगस्त महीने में मध्यस्थता का फैसला भी आना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.