ETV Bharat / state

सपा कार्यालय में बनती थी डकैती की योजनाएं: कानून मंत्री - अयोध्या समाचार

यूपी के अयोध्या में प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सपा के कार्यालय में डकैती की योजनाएं बनाई जाती थी और अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती थी. लेकिन इस सरकार में अपराधी को बख्शा नहीं जा रहा है.

etv bharat
कानून मंत्री बृजेश पाठक
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 6:36 AM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने उपद्रव करने वालों को कड़ी हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों जब सड़कों उतरेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कर्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान उनके पार्टी के लोग थाने में बैठकर थाने बेचते थे. वे दो रंग का झंडा लगाकर प्लाट, मकान और दुकान का कब्जा करवाते थे.

कानून मंत्री ने उपद्रवियों को दी चेतावनी.

सपा सरकार में ध्वस्त थी कानून व्यवस्था
कानून मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सपा सरकार में पार्टी कार्यालय में बैठकर डकैती की योजनाएं बनाई जाती थी. हाल यह था कि थाने में पीड़ितों को मदद नहीं मिलती थी. थानों में अपराधियों का बोलबाला होता था. उन्होंने कहा है कि पूर्व की सरकार में क्षेत्राधिकारी पर लोग हाथ छोड़ देते थे. वहीं उन्होंने कहा कि इस, सरकार में उपद्रव और बवाल करने वाले किसी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा. उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

उपद्रव करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध को मौजूदा सरकार ने काबू पा लिया है. मंत्री ने कहा कि आपसी वैमनस्यता के कारण जो अपराध हो रहे हैं उन पर सरकार कड़ी कर्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वाले चेत जाएं. सड़क पर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. कानून से खिलवाड़, उपद्रव और बवाल करने वालों को जेल भेजा जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सरकार को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाएगी.

चल रहा है जागरूकता अभियान
नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार की ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री जिलों में जाकर लोगों सीएए के प्रावधानों को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके तहत रविवार को कानून मंत्री अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने पत्रक बांटकर लोगों को सीएए के विषय में जानकारी दी.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने उपद्रव करने वालों को कड़ी हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों जब सड़कों उतरेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कर्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान उनके पार्टी के लोग थाने में बैठकर थाने बेचते थे. वे दो रंग का झंडा लगाकर प्लाट, मकान और दुकान का कब्जा करवाते थे.

कानून मंत्री ने उपद्रवियों को दी चेतावनी.

सपा सरकार में ध्वस्त थी कानून व्यवस्था
कानून मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सपा सरकार में पार्टी कार्यालय में बैठकर डकैती की योजनाएं बनाई जाती थी. हाल यह था कि थाने में पीड़ितों को मदद नहीं मिलती थी. थानों में अपराधियों का बोलबाला होता था. उन्होंने कहा है कि पूर्व की सरकार में क्षेत्राधिकारी पर लोग हाथ छोड़ देते थे. वहीं उन्होंने कहा कि इस, सरकार में उपद्रव और बवाल करने वाले किसी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा. उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

उपद्रव करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध को मौजूदा सरकार ने काबू पा लिया है. मंत्री ने कहा कि आपसी वैमनस्यता के कारण जो अपराध हो रहे हैं उन पर सरकार कड़ी कर्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वाले चेत जाएं. सड़क पर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. कानून से खिलवाड़, उपद्रव और बवाल करने वालों को जेल भेजा जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सरकार को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाएगी.

चल रहा है जागरूकता अभियान
नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार की ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री जिलों में जाकर लोगों सीएए के प्रावधानों को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके तहत रविवार को कानून मंत्री अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने पत्रक बांटकर लोगों को सीएए के विषय में जानकारी दी.

Intro:अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने उपद्रव करने वालों को कड़ी हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों जब सड़कों उतरेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कर्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्वी की सपा सरकार के दौरान समाजवादी पार्टी के लोग थाने में बैठकर थाने बेचते थे. वे दो रंग का झंडा लगाकर प्लाट मकान व दुकान कब्जा करवाते थे. वहीं उन्होंने कहा उपद्रव और बवाल करने वाले किसी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
Body:कानून मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सपा सरकार में पार्टी कार्यालय में बैठकर डकैती की योजना बनाई जाती थी. हाल यह था कि थाने में पीड़ितों को मदद नहीं मिलती थी. थानों में अपराधियों का बोलबाला होता था. उन्होंने कहा है कि पूर्व की सरकार में क्षेत्राधिकारी पर लोग हाथ छोड़ देते थे.

वहीं मंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा का एक भी कार्यकर्ता किसी अपराधी के समर्थन में नहीं है. भाजपा सरकार में किसी भी कीमत पर अपराधी नहीं बख्शे जाएंगे. कानून से खिलवाड़, उपद्रव और बवाल करने वालों को जेल भेजा जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सरकार को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी.

नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार की ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री जिलों में जाकर लोगों सीएए के प्रावधानों को लेकर लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके तहत रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री योगी सरकार अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने पत्रक बांटकर लोगों को सीएए के विषय में जानकारी दी.

इस दौरान उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हालात सुधरे हैं. भय का माहौल समाप्त हुआ है. वहीं उन्होंने पूर्व की सपा सरकार के साथ तुलना की और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. Conclusion:उपद्रव करने वाले सड़क पर उतरे तो होगी कठोर कार्रवाई: कानून मंत्री
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध को मौजूदा सरकार ने काबू पा लिया है. उन्होंने सड़कों पर उतरकर उपद्रव करने वालों को कड़ी हिदायत दी. मंत्री ने कहा कि आपसी वैमनस्यता के कारण जो अपराध हो रहे हैं उन पर सरकार कड़ी कर्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वाले चेत जाएं. सड़क पर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

बाइट- बृजेश पाठक, कानून मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.