अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में भू-माफिया की नजर क्षीरसागर कुंड पर है. देर रात जेसीबी मशीन द्वारा कुंड को पाटा जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
क्षीरसागर कुंड राम जन्मभूमि परिसर के निकट स्थित है. यहां सोमवार देर रात डंपर और जेसीबी मशीन से कुंड को पाटने की कोशिश की गई. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
पढ़ें : हाईटेक होगी राम जन्मभूमि की सुरक्षा, खास होगी व्यवस्था
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पटाई का कार्य रुकवा दिया. दूसरे दिन निगम पार्षद रमेश दास ने स्थानीय नागरिकों के साथ श्रमदान कर सफाई कार्य शुरू किया. प्रदेश सरकार से क्षीरसागर को पुनः उसके वास्तविक रूप में लाने की मांग की. कहा कि कुंड को पाटे जाने के कारण आये दिन आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.